राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dholpur Viral Video Case: सोशल मीडिया पर फिर से MLA को अपशब्द, FB लाइव कर युवक ने धमकाया - objectionable video viral against Dholpur MLA Shohbharani

धौलपुर में सोशल मीडिया (Dholpur Viral Video Case)के जरिए भद्दे कमेन्ट्स देने का क्रम जारी है. राजनैतिक छींटाकशी से बढ़कर बात अपशब्द तक पहुंच गई है. जिले की विधायक शोभारानी कुशवाह को एक बार फिर टारगेट किया गया है. इस बार आरोपी ने फेसबुक लाइव पेज पर विधायक को कट्टे से उड़ाने की धमकी (Death threat to MLA Shobharani Kushwah) दी है.

Dholpur Viral Video Case
युवक ने देख लेने की दी धमकी

By

Published : Feb 17, 2022, 11:36 AM IST

धौलपुर. Dholpur Viral Video Case में बुधवार (16 फरवरी 2022) को पुलिस ने कार्रवाई की. इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके बाद लगा था कि मामला ठंडा पड़ गया है. लेकिन देर रात फेसबुक लाइव पेज पर आ भरत ठाकुर नाम के शख्स ने फिर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया. उस शख्स ने आरोपियों की गिरफ्तारी को गलत बताया और 315 बोर के देसी कट्टे से जान से मारने की धमकी (Death threat to MLA Shobharani Kushwah) दी.

इतना ही नहीं आरोपी ने चुनौती दी कि उसके पीछे तीनों प्रांत की पुलिस लगाकर भी पकड़ा नहीं जा सकेगा. लाइव पेज पर प्रसारित 3.21 मिनट के वीडियो (Dholpur Viral Video Case) में बदमाश सड़क पर दिख रहा है. वो किसी दो पहिए वाहन पर बैठा है और उसका साथी भी गाली गलौज कर रहा है. देर रात को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. धौलपुर पुलिस सुबह से असामाजिक तत्व की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है.

सोशल मीडिया पर फिर से MLA को अपशब्द

पढ़ें- Dholpur Viral Video case: भाजपा विधायक शोभारानी को जान से मारने की धमकी, वीडियो वायरल... 3 आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- बाड़ी विधायक Vs डकैत जगन गुर्जर: दस्यु का वीडियो वायरल करनेवाला गिरफ्तार...कंसाना ने आरोपों पर कहा-मेरा किसी से संपर्क नहीं, कॉल डिटेल देख लें

SP ने की अपील: एक के बाद एक सोशल मीडिया पर पार की जा रही मर्यादा पर पुलिस संवेदनशीलता बरतने की हिदायत दे रही है. एसपी शिवराज मीणा ने वीडियो जारी कर सामाजिक सौहार्द बनाने की अपील की है. कहा है कि इस तरह के असामाजिक तत्वों और कृत्यों पर ध्यान ना दें.

3 आरोपी गिरफ्तार: मंगलवार को धौलपुर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाहा और उनके पति बीएल कुशवाहा के खिलाफ एक वीडियो वायरल किया गया . वीडियो में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर गोली मारने की धमकी (Death threat to MLA Shobharani Kushwah) दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार (Dholpur police arrested viral video Accused) किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details