धौलपुर.जिले में रविवार को वर्ष 2019 में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शहर के गुलाब बाग चौराहे पर किया गया. श्रद्धांजलि सभा के अंतर्गत आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत को श्रद्धा एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई. श्रद्धांजलि सभा के अंतर्गत यातायात पुलिस की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा माह के दौरान यातायात के नियमों की जानकारी दी गई. उसके साथ थ्री व्हीलर एवं वाहनों पर यातायात पुलिस ने रिफ्लेक्टर लगाए. वाहन चालक एवं बाइक चालकों से यातायात नियमों को फॉलो करने की अपील की गई.
यातायात प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले में देश के करीब 44 जवानों ने शहादत दी थी. उन्होंने बताया शहीदों की शहादत में रविवार को ट्रैफिक गुलाब बाग चौराहे पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. शहीदों की शहादत को नमन करते हुए उनको ट्रैफिक पुलिस, ट्रांसपोर्ट विभाग समेत अन्य विभागों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने बताया राष्ट्रीय सुरक्षा माह मौजूदा वक्त में चल रहा है. बाइक सवार एवं फोर व्हीलर चालकों को यातायात नियमों से संबंधित जानकारियां दी जा रही है.