धौलपुर.जिले की यातायात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हुंडावाल रोड से एक टेंपो से करीब 52 किलो गांजा बरामद किया है. वहीं चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
ट्रैफिक पुलिस कर्मी सुरेंद्र सिंह के मुताबिक उन्हें एक टेंपो में दो संदिग्ध युवक बैठे हुए दिखाई दिए. जिस पर यातायात कर्मी ने टेंपो को रुकवाया, तो दोनों युवक उसको धक्का देकर भाग निकले. मामले को लेकर यातायात कर्मी सुरेंद्र ने पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत को सूचना दी. जिस पर ट्रैफिक प्रभारी परमजीत सिंह जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे.