राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: नाकेबंदी के दौरान यातायात पुलिस ने 52 किलो गांजा बरामद किया - cannabis in dholpur

धौलपुर यातायात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक टेंपो से करीब 52 किलो गांजा बरामद किया है. वहीं टेंपो में 2 युवक सवार थे. जो मौके से ही फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर यातायात पुलिस की कार्रवाई,  action of dholpur traffic police, dholpur latest news
नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने 52 किलो गांजा किया बरामद

By

Published : Jul 24, 2020, 6:23 PM IST

धौलपुर.जिले की यातायात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हुंडावाल रोड से एक टेंपो से करीब 52 किलो गांजा बरामद किया है. वहीं चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ट्रैफिक पुलिस कर्मी सुरेंद्र सिंह के मुताबिक उन्हें एक टेंपो में दो संदिग्ध युवक बैठे हुए दिखाई दिए. जिस पर यातायात कर्मी ने टेंपो को रुकवाया, तो दोनों युवक उसको धक्का देकर भाग निकले. मामले को लेकर यातायात कर्मी सुरेंद्र ने पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत को सूचना दी. जिस पर ट्रैफिक प्रभारी परमजीत सिंह जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे.

नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने 52 किलो गांजा किया बरामद

इसके बाद पुलिस ने टेंपो की तलाशी ली, तो उसमें से गांजा बरामद हुआ. पुलिस के मुताबिक करीब 52 किलो गांजा मिला है. साथ ही टेंपो को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढे़ं :चूरूः केलों की आड़ में डोडा पोस्त की तस्करी, पंजाब निवासी दो गिरफ्तार

यातायात कर्मी सुरेंद्र सिंह द्वारा ड्यूटी के दौरान दिखाई सजगता को लेकर एसपी केसर सिंह शेखावत ने उसका हौसला बढ़ाते हुए अपने कार्यालय में उसका सम्मान कर 1100 रुपए के पारितोषिक से सम्मानित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details