धौलपुर ट्रैफिक पुलिस ने दबोचे चार बदमाश धौलपुर. ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाटर पार्क चोराहे पर कार में सवार चार बदमाशों को पकड़ा है. चारों बदमाश रामेश्वर, राजेश, महेश और रवि आगरा शहर से एक व्यापारी का अपहरण कर लाए थे, लेकिन एसओजी के दबाव के कारण व्यापारी को रास्ते में ही छोड़ दिया. चारों बदमाशों को धौलपुर पुलिस ने पकड़ कर एसओजी को सुपुर्द कर दिया है.
ट्रैफिक थाना प्रभारी मंगतू राम ने बताया आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र से एक व्यापारी कुमेंद्र बघेल का 4 बदमाशों की ओर से अपहरण कर मध्य प्रदेश की ओर ले जाने की सूचना मिली थी. बदमाशों का पीछा यूपी की एसओजी और सैंया थाना पुलिस कर रही थी. यूपी पुलिस से सूचना मिली थी कि सफेद रंग की कार में बदमाश एक व्यापारी का अपहरण करके ले जा रहे हैं.
पढ़ें :Fake material seized: नामी कंपनी के नाम पर चल रहा था फर्जीवाड़ा, पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा माल
पुलिस ने सूचना पर धौलपुर शहर के वाटर वर्क्स चौराहे पर ट्रक लगाकर नाकाबंदी शुरू कर दी. उन्होंने बताया आगरा की ओर से आती एक सफेद रंग की कार को ट्रैफिक पुलिस ने चेक किया तो उसमें चार युवक मिले. पूछताछ में व्यापारी न मिलने पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस मौके पर पहुंच गई. यहां कार सवार बदमाशों ने बताया कि वह पुलिस का दबाव देखकर व्यापारी को बीच रास्ते में ही छोड़ कर वापस ग्वालियर लौट रहे थे. चारों बदमाशों ने व्यापारी का अपहरण रंगदारी के लिए किया था, लेकिन एसओजी के दबाव के कारण रास्ते में ही व्यापारी को बदमाशों ने छोड़ दिया.
पढ़ें :Jodhpur Crime News Theft: मात्र 4 घंटे में चोरों ने उड़ाया 50 तोला सोना व नकदी, जांच में जुटी पुलिस
धौलपुर पुलिस की तत्परता से पकड़े बदमाशः अपहरणकर्ताओं को पकड़ने में धौलपुर पुलिस की सराहनीय भूमिका रही है. आगरा पुलिस की सूचना पर बिना वक्त गंवाए ट्रैफिक पुलिस ने वाटर पार्क चौराहे पर ट्रक को आड़ा खड़ा कर सघन नाकाबंदी शुरू की, जिसके के कारण बदमाश पुलिस के चंगुल में फंस गए. ट्रैफिक इंचार्ज ने बताया चारों बदमाश मध्य प्रदेश के कैलारस कस्बे के रहने वाले हैं. पूछताछ में पता चला कि चारों बदमाश आपस में रिश्तेदार हैं.