कलेक्टर ने जेईएन और लाइनमैन को किया सस्पेंड धौलपुर. रविवार सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र के शेरगढ़ किले के पास मुहर्रम के मौके पर कर्बला में ताजिए को सुपुर्द-ए-खाक करने के दौरान तीन युवक करंट की चपेट में आ गए. जिसमें उनकी मौत हो गई. इस हादसे के बाद मुस्लिम समाज के लोग भड़क गए और फद्दी चौराहे पर जाम लगाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. वाकया की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने मुस्लिम समाज के लोगों से वार्ता की. वहीं, विधायक शोभारानी कुशवाह की मौजूदगी में समाज विशेष के लोगों से समझाइश कर मामले को शांत कराया गया.
इस हादसे में शहर के इस्लामपुरा और शेतानपुरा निवासी मुबीन खान (25), अबरार (20) और रिहान (16) की मौत हुई थी. तीनों की मौत होने से समाज विशेष के लोगों में खासा आक्रोश था और वो एकदम से भड़क गए. इस बीच लोगों ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी के सामने हंगामा शुरू कर दिया. वहीं, फद्दी चौराहे पर जाम लगाकर नारेबाजी करने लगे. मामले की सूचना पाकर जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार व विधायक शोभारानी कुशवाह मौके पर पहुंच गए.
इसे भी पढ़ें - Muharram 2023 accident : धौलपुर में ताजिया दफन करते समय बड़ा हादसा, करंट लगने से 3 की मौत
जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने समाज विशेष के लोगों से समझाइश की. कलेक्टर ने मौके पर ही विद्युत निगम के एईएन और लाइनमैन को निलंबित करने का आदेश दिया. साथ ही पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने दो पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया. इसके अलावा कलेक्टर ने मृतक के आश्रितों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने की भी घोषणा की है.
वहीं, विधायक शोभारानी कुशवाह ने राज्य सरकार से मृतक के आश्रितों को सरकारी नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया है. विधायक शोभारानी कुशवाह, कलेक्टर और एसपी ने संयुक्त रूप से आक्रोशित संग समझाइश कर मामले को शांत कराया. कोतवाली पुलिस ने तीनों डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. साथ ही मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
इस्लामपुरा और शेतानपुरा मोहल्ले में पसरा सन्नाटा - करंट हादसे में मुबीन, अबरार और रिहान की दर्दनाक मौत हो जाने से शहर के इस्लामपुरा और शेतानपुरा मोहल्ल में सन्नाटा पसर गया है. समाज विशेष के साथ ही अन्य समाज के लोग भी तीनों मृतकों के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. वहीं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया गया कि देर शाम तीनों मृतकों को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.