राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dholpur suicide case: विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, मामला दर्ज - Rajasthan Hindi news

धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उपखण्ड के गांव समोना में शनिवार शाम एक 35 वर्षीय विवाहिता (Dholpur suicide case) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Dholpur suicide case
धौलपुर में विवाहिता ने की आत्महत्या

By

Published : Jun 19, 2022, 1:56 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखण्ड के गांव समोना में शनिवार शाम विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. विवाहिता का (Dholpur suicide case) शव घर के कमरे में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजाखेड़ा थाना पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर राजाखेड़ा सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया. पुलिस ने रविवार सुबह मृतका के पीहर पक्ष के लोगों की मौजूदगी में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया और मामले में जांच शुरू कर दी है.

विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

जानकारी के अनुसार शनिवार शाम राजाखेड़ा के गांव समोना में मीना कुमारी (पत्नी बंटू) उम्र करीब 35 वर्ष ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजाखेड़ा थाना पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर राजाखेड़ा स्थित शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया. राजाखेड़ा थाना के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक राम सिंह ने बताया कि मृतका के पिता पप्पू (निवासी ककरीली थाना, फतेहाबाद) की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

पढ़ें. Chittorgarh Suicide Case: फंदे से झूला युवक, घटना से पहले अज्ञात व्यक्ति की आई थी कॉल

ABOUT THE AUTHOR

...view details