धौलपुर. जिले में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. पुलिस ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने के लिए कमर कस ली है. पुलिस लाइन के सभागार में एसपी ने जिले के सभी आला अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में एसपी ने पंचायत चुनाव को निष्पक्ष, निर्भीक और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं.
पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने पुलिस लाइन के सभागार में जिले के पुलिस अधिकारियों को चुनाव तैयारियों की समीक्षा करते हुए कोरोना गाइडलाइन के अनुसार शांतिपूर्ण और निष्पक्ष पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अवैध हथियारों, अवैध शराब, खनन माफियाओं की धरपकड़ और अपराध नियंत्रण करने के दिशा-निर्देश दिए हैं. इसके अलावा ही पूरी सजगता से चुनाव कराने के लिए संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है. उन्होंने पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी थानाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में लाइसेंसी हथियार थानों में जमा करने और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को भी पाबंद कराने के निर्देश दिए हैं.