राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः पंचायत चुनाव को लेकर एक्शन मोड में आई पुलिस, एसपी ने पुलिस अधिकारियों की ली बैठक - धौलपुर में पंचायत चुनाव

धौलपुर में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. बुधवार पुलिस लाइन के सभागार में एसपी ने जिले के सभी आला अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में एसपी ने पंचायत चुनाव को निष्पक्ष, निर्भीक और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं.

dholpur news  rajasthan news
पंचायत चुनाव को लेकर धौलपुर एसपी ने पुलिस अधिकारियों की ली बैठक

By

Published : Sep 23, 2020, 9:35 PM IST

धौलपुर. जिले में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. पुलिस ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने के लिए कमर कस ली है. पुलिस लाइन के सभागार में एसपी ने जिले के सभी आला अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में एसपी ने पंचायत चुनाव को निष्पक्ष, निर्भीक और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं.

पंचायत चुनाव को लेकर धौलपुर एसपी ने पुलिस अधिकारियों की ली बैठक

पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने पुलिस लाइन के सभागार में जिले के पुलिस अधिकारियों को चुनाव तैयारियों की समीक्षा करते हुए कोरोना गाइडलाइन के अनुसार शांतिपूर्ण और निष्पक्ष पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अवैध हथियारों, अवैध शराब, खनन माफियाओं की धरपकड़ और अपराध नियंत्रण करने के दिशा-निर्देश दिए हैं. इसके अलावा ही पूरी सजगता से चुनाव कराने के लिए संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है. उन्होंने पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी थानाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में लाइसेंसी हथियार थानों में जमा करने और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को भी पाबंद कराने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ेंःपुलिस ने गश्त के दौरान पिस्टल और कारतूस के साथ बदमाश को किया गिरफ्तार

शेखावत ने कहा है कि, जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने के लिए धौलपुर पुलिस संकल्पबद्ध है. पुलिस प्रशासन जिले में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए प्रत्येक नागरिक को ऐसा सकारात्मक और निर्भीक माहौल उपलब्ध कराया जाएगा. जिससे निर्भय होकर मतदान कर सके. पंचायत चुनाव में पुलिस कानून व्यवस्था पूरी तरह मुस्तैद रखेगी और चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न करा लिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details