धौलपुर. जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने एक अनूठी शुरुआत की है. इस नवाचार की हिस्सेदार, जिले की समस्त महिला पुलिसकर्मी कांस्टेबल से लेकर उप निरीक्षक तक होंगी. पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने 17 अक्टूबर को करवाचौथ के अवसर पर धौलपुर जिले में पदस्थापित सभी महिला पुलिसकर्मियों के लिए अपनी तरफ से अवकाश घोषित किया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पुलिस विभाग में महिला पुलिसकर्मी अपनी मेहनत और लग्न के साथ विपरीत परिस्थितियों में अपना कर्तव्य निभाती हैं, जो कि एक चुनौतीपूर्ण कार्य होता है. कर्तव्य के साथ महिला पुलिसकर्मियों को सामाजिक सरोकार निभाने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाता है. नौकरी के साथ महिलाओं पर परिवार के भरण पोषण की जिम्मेवारी होती है.