राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर एसपी पहुंचे बॉर्डर एरिया का निरीक्षण करने, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश - dholpur news

धौलपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने गुरुवार शाम राजाखेड़ा पहुंच उत्तर प्रदेश बॉर्डर से लगने वाली करीब आधा दर्जन सीमाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बॉर्डर एरिया होने से खतरा बढ़ जाता है. लेकिमन, पुलिस लगातार आने-जाने वालों पर नजर रखे हुए हैं.

धौलपुर न्यूज, dholpur news
पुलिस अधीक्षक ने किया सीमाओं का किया निरीक्षण

By

Published : Apr 17, 2020, 12:50 AM IST

Updated : May 25, 2020, 10:09 AM IST

राजखेड़ा (धौलपुर).जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने गुरुवार शाम राजाखेड़ा पहुंच उत्तर प्रदेश बॉर्डर से लगने वाली करीब आधा दर्जन सीमाओं का निरीक्षण किया. पुलिस अधीक्षक ने उपखंड के गांव छीतापुरा, कांटरपुरा, जगमोहन का पुरा और समोना पंचायत के आगरा उत्तर प्रदेश की सीमा से लगने वाले नाकों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

बता दें कि जिले के सीमावर्ती इलाकों में कोरोना हॉटस्पॉट के रूप में उभरने के बाद जिला प्रशासन लगातार सतर्कता बरत रहा है. कोरोना वायरस से फैलने वाले संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन ने जिले से लगने वाली उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया है.

इसे लेकर गुरुवार शाम धौलपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने राजाखेड़ा पहुंच आगरा उत्तर प्रदेश बॉर्डर से लगने वाली उपखंड की करीब आधा दर्जन बॉर्डर नाकों का निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ेंःकोरोना में सियासी वायरस हावी, राठौड़ का मंत्री रघु शर्मा पर जुबानी हमला, कहा- आवेश में मत आओ

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोरोना हॉटस्पॉट के रूप में उभरे आगरा, मुरैना और बयाना की सीमाओं से धौलपुर जिला तीनों ओर से घिरा हुआ है. ऐसे में बॉर्डर की अहमियत काफी बढ़ जाती है. इन कोरोना हॉटस्पॉट एरिया की सीमाओं से कोई भी संदिग्ध व्यक्ति जिले की सीमा में प्रवेश न कर सके, इसके लिए जिले की सीमाओं पर पुलिस जाब्ता लगातार निगरानी कर रहा है.

जिले की सीमाओं से सरकार द्वारा स्वीकृत खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं के वाहनों को ही प्रवेश दिया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बॉर्डर की सीमा पर तैनात जवानों द्वारा काफी सराहनीय कार्य किया जा रहा है.

पढ़ें-कोरोना कर्मवीरः फर्ज के लिए सिपाही ने टाल दी शादी, कहा- शादी नहीं कोरोना से जंग जरूरी

वहीं बॉर्डर की निगरानी के लिए तैनात पुलिसकर्मियों को इस भीषण गर्मी में खाने-पीने सहित अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जब इस बारे में ईटीवी भारत ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकर्षित किया तो उन्होंने कहा कि बॉर्डर की निगरानी के लिए तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की कमी को दूर करने के लिए राजाखेड़ा थाना अधिकारी को व्यवस्थाओं में सुधार करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं.

निरीक्षण में धौलपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के साथ राजाखेड़ा उपखंड अधिकारी संतोष कुमार गोयल, पुलिस उपाधीक्षक मनियां वासुदेव सिंह, राजाखेड़ा थानाधिकारी राजाराम गुर्जर सहित भारी पुलिस जाब्ता मौजूद रहा.

Last Updated : May 25, 2020, 10:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details