धौलपुर.कोरोना काल में पहली बार मनाई जा रहे दिवाली के त्योहार के दौरान धौलपुर के बाजारों में रौनक गायब है. धनतेरस के दिन खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है. लेकिन, इस बार त्योहार पर बाजारों में भीड़ नहीं है. दुकानदारों और शोरूम संचालकों जैसी बिक्री की उम्मीद थी, वैसी नहीं हुई है. खासकर सर्राफा व्यापारियों, बर्तन विक्रेताओं और रेडीमेड कपड़े विक्रेताओं की बिक्री पर असर हुआ है. दुकानदारों ने त्योहार के मद्देनजर पहले ही सामानों का भंडारण किया था. लेकिन, बिक्री नहीं होने पर दुकानदारों को निराशा हाथ लग रही है.
पढ़ें:Diwali Special: दिवाली पर मिट्टी के डेकोरेटिव आइटम और रंगीन दीयों से रोशन होगी गुलाबी नगरी
कोरोना महामारी के चलते बाजारों से रौनक पूरी तरह से गायब हो चुकी है. बिक्री दर में भारी गिरावट है. लोग सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की खरीद कर रहे हैं. भारी और कीमती सामानों से दूरी बनाए हुए हैं. दुकानदारों ने बताया कोरोना महामारी के कारण इस बार दीपावली त्यौहार का रंग फीका है. बाजारों से रौनक पूरी तरह से गायब हो चुकी है. उम्मीद के मुताबिक ग्राहक मार्केट में नहीं आ रहे हैं.