धौलपुर. जिले में गुरुवार को आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सदर थाना क्रॉसिंग पर एक सड़क हादसा (Dholpur Road Accident) हो गया. तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार चार युवकों को टक्कर मार दी. दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीसरे घायल ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. चौथे घायल का उपचार किया जा रहा है. सभी युवक धौलपुर में बीएड की परीक्षा के लिए आए थे.
जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल सचिन (20) पुत्र सियाराम निवासी लखे पुरा ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर चारों युवक मनिया में B.Ed की परीक्षा देने जा रहे थे. आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सदर थाना क्रॉसिंग पर मनिया की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे कंटेनर ने बाइक को टक्कर (Dholpur Road Accident) मार दी. जिसमें में पवन (20) पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी भरतपुर और संदीप (22) पुत्र बदन सिंह निवासी भरतपुर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इंद्रेश कुमार (23) ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.