धौलपुर. प्रदेश में निकाय चुनाव की घोषणा होने के साथ ही ईटीवी भारत की टीम ने सोमवार को वार्ड 40 जायजा लिया. जहां 40 वर्ष से कई समस्याओं का अंबार लगा हुआ. वहीं सीवर लाइन की व्यवस्था नहीं होने पर रोड पर पानी बहता रहता है, जो पीने के पानी में मिलकर लोगों के घरों तक पहुंच रहा है.
धौलपुर के वार्ड- 40 में समस्याओं का अंबार, लोग परेशान - Rajasthan civic elections
राजस्थान प्रदेश में निकाय चुनाव की घोषणा होने के साथ ही धौलपुर में निकाय चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. वहीं मौजूदा समय में धौलपुर नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड गठित है.
राजस्थान निकाय चुनाव ,Rajasthan civic elections
पढ़ें:गोवर्धन पूजन के लिए जानें क्या है शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि इन समस्या को लेकर कई बार नगर परिषद प्रशासन और जिला प्रशासन को ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली. दूसरी ओर निकाय चुनाव को लेकर वार्डवासियों में भारी आक्रोश बना हुआ है. लोगों ने नगर परिषद पर आरोप लगाते हुए कहा कि वार्ड मेंबर और सभापति ने वार्ड की समस्याओं पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया है.