धौलपुर. पुलिस ने बसई डांग थाना इलाके के चंबल नदी के रजाई घाट पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी के भंडारण पर कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 500 से अधिक डंपर गाड़ी को जब्त किया है. पुलिस ने एक बजरी माफिया को हिरासत में लेकर दो ट्रैक्टर ट्रॉली को भी मौके से बरामद किया है. पुलिस की कार्रवाई को देख अधिकांश बजरी माफिया चंबल के जंगलों में फरार हो गए. फरार बजरी माफियाओं को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि बसई डांग थाना इलाके में चंबल नदी के रजई घाट पर बजरी माफियाओं की ओर से प्रतिबंधित बजरी का अनाधिकृत तरीके से भंडारण किया जा रहा है. मुखबिर की ओर से दी गई सूचना का एसपी ने भौतिक सत्यापन कराया. मामला सही पाए जाने पर बाड़ी सीओ बाबूलाल मीणा, डीएसटी टीम, क्यूआरटी टीम, थाना बाड़ी, सदर बाड़ी, यातायात एवं पुलिस लाइन से भारी संख्या में पुलिस बल को कार्रवाई के लिए भेजा गया.
भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर बजरी का भंडारण करते हुए एक बजरी माफिया को हिरासत में लेकर दो ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके से बरामद कर लिया. पुलिस के पहुंचने की भनक लगने पर बजरी माफिया चंबल के बीहड़ों में फरार हो गए. एसपी ने बताया कि मामले पर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और डीटीओ को अवगत कराया गया.