राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ऐसा क्या हुआ कि धौलपुर के बजरी माफिया में मच गई खलबली, जानें पूरा मामला

धौलपुर पुलिस ने बजरी माफियाओं (gravel mafia) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जहां पुलिस ने 500 से अधिक डंपर गाड़ी को जब्त किया है. साथ ही एक बजरी माफिया को हिरासत में लिया है.

धौलपुर में बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, Action against gravel mafia in Dholpur
धौलपुर में बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Jun 15, 2021, 7:10 AM IST

Updated : Jun 15, 2021, 7:52 AM IST

धौलपुर. पुलिस ने बसई डांग थाना इलाके के चंबल नदी के रजाई घाट पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी के भंडारण पर कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 500 से अधिक डंपर गाड़ी को जब्त किया है. पुलिस ने एक बजरी माफिया को हिरासत में लेकर दो ट्रैक्टर ट्रॉली को भी मौके से बरामद किया है. पुलिस की कार्रवाई को देख अधिकांश बजरी माफिया चंबल के जंगलों में फरार हो गए. फरार बजरी माफियाओं को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि बसई डांग थाना इलाके में चंबल नदी के रजई घाट पर बजरी माफियाओं की ओर से प्रतिबंधित बजरी का अनाधिकृत तरीके से भंडारण किया जा रहा है. मुखबिर की ओर से दी गई सूचना का एसपी ने भौतिक सत्यापन कराया. मामला सही पाए जाने पर बाड़ी सीओ बाबूलाल मीणा, डीएसटी टीम, क्यूआरटी टीम, थाना बाड़ी, सदर बाड़ी, यातायात एवं पुलिस लाइन से भारी संख्या में पुलिस बल को कार्रवाई के लिए भेजा गया.

धौलपुर में बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर बजरी का भंडारण करते हुए एक बजरी माफिया को हिरासत में लेकर दो ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके से बरामद कर लिया. पुलिस के पहुंचने की भनक लगने पर बजरी माफिया चंबल के बीहड़ों में फरार हो गए. एसपी ने बताया कि मामले पर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और डीटीओ को अवगत कराया गया.

परिवहन विभाग की ओर से पांच डंपर गाड़ी और जेसीबी मशीन का इंतजाम किया गया. जेसीबी मशीन से डंपर में भरकर बजरी को खुर्दबुर्द किया है. बजरी को पुलिस लाइन में जब्त किया जाएगा. देर रात तक भारी तादात में पुलिस की मौजूदगी में प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई के लिए खनिज विभाग, परिवहन विभाग एवं वन विभाग भी मौके पर पहुंच गए है. पुलिस के साथ अन्य विभागों की ओर से भी अलग-अलग एक्ट में कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंःसौम्या गुर्जर की याचिका पर फैसला सुरक्षित, पक्षकार बनने आए व्यक्ति पर 50 हजार हर्जाना

एसपी ने बताया कि फरार हुए बजरी माफियाओं को पुलिस की ओर से चिन्हित किया जा रहा है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है. आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा. एसपी ने कहा कि बजरी माफियाओं की धरपकड़ के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा.

Last Updated : Jun 15, 2021, 7:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details