बाड़ी (धौलपुर).कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार रात को गश्त के दौरान शराब से भरी हुई एक बोलेरो गाड़ी को धनोरा रोड पुलिया से जब्त किया है. बोलेरो गाड़ी के अंदर पुलिस ने तीन पेटी देशी शराब के साथ एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर को भी जब्त किया. वहीं पुलिस ने मौके पर बोलेरो गाड़ी के बारे में जानकारी मांगी, तो पुलिस को मौके से कोई जानकारी नहीं मिली, जिस पर पुलिस ने बोलेरो गाडी के साथ-साथ शराब और अवैध देशी हथकट 315 बोर कट्टे को जब्तकर आबकारी एक्ट और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है.
वहीं शराब ठेकेदार रामलखन उर्फ किल्ली ठाकुर ने चार-पांच नामजद और चार-पांच अन्य लोगों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार पुलिस को दी गई तहरीर रिपोर्ट में पीड़ित रामलखन उर्फ किल्ली ठाकुर ने बताया है कि बीती रात समय 8:30 बजे पीड़ित और उसका साथी गुमान सिंह अपनी बोलेरो गाड़ी नंबर HR-51BD-3425 में देशी शराब के ठेके की दुकानों के कलेक्शन राशि एक लाख 35 हजार 690 रुपए रखकर सैंपऊ रोड स्थित दुकान पर खड़ा हुआ था और तभी अचानक करीब एक दर्जन लोग अपने-अपने हाथों में कट्टा, सरिया और रिवाल्वर लेकर आए और पीड़ित को कट्टे का भय दिखाकर बोलेरो गाड़ी और कैश को जबरदस्ती ले गए. जब पीड़ित और उसके साथी गुमान सिंह ने विरोध किया, तो आरोपियों ने पीड़ित और उसके साथी गुमान सिंह के साथ मारपीट की.