राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में 36 कार्टन शराब से भरी गाड़ी जब्त, मौके से फरार हुए तस्कर - धौलपुर में शराब जब्त

धौलपुर में पुलिस ने शराब की बोतलों से भरी हुई गाड़ी जब्त की है. शराब की 1,728 बोतलें गाड़ी के अंदर 36 कार्टन में रखी गई थी. हालांकि, इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी गई है.

बोलेरो गाड़ी जब्त, शराब की  बोतलें, Dholpur News
धौलपुर में शराब की बोतलों से भरी बोलेरो गाड़ी जब्त

By

Published : Jun 6, 2020, 4:47 PM IST

धौलपुर.जिले की सरमथुरा थाना पुलिस ने शराब से भरी हुई बोलेरो गाड़ी को जब्त किया है. पुलिस ने गाड़ी के अंदर 36 कार्टन में रखी अंग्रेजी शराब की 1,728 बोतलें बरामद की है. हालांकि, इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए.

धौलपुर में शराब की बोतलों से भरी बोलेरो गाड़ी जब्त

पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि शराब तस्करों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सरमथुरा थाना प्रभारी धर्म सिंह गुर्जर ने बताया कि एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर जिले भर में शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान सरमथुरा थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि सोने के गुर्जा मार्ग से शराब से भरी हुई बोलेरो गाड़ी कस्बे की तरफ आ रही है. मुखबिर की सूचना पर गाड़ी और शराब तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया.

पढ़ें:अजमेर के युवकों ने बनाया 'माय साथी ऐप'...पैनिक बटन दबाते 5 लोगों के पास पहुंचेगा सुरक्षा मैसेज

थाना प्रभारी ने बताया कि मानपुरा रोड पर पुलिस ने नाकाबंदी की. शुक्रवार रात में नाकाबंदी देख बदमाशों ने गाड़ी को पहले ही रोक लिया और सड़क पर गाड़ी खड़ी कर जंगलों की तरफ फरार हो गए. वहीं, पुलिस टीम ने मौके से गाड़ी को जब्त कर लिया. गाड़ी के अंदर अंग्रेजी शराब के 36 कार्टन बरामद किए गए. इन 36 कार्टन में 1,728 कांच की बोतलें रखी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details