राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: पुलिस ने इनामी डकैत केशव गुर्जर को पकड़ने के लिए चंबल के बीहड़ों में चलाया सर्च ऑपरेशन - राजस्थान न्यूज

धौलपुर पुलिस को मुखबिर से खबर मिली की इनामी बदमाश केशव गुर्जर चंबल के बीहड़ों में है. जिसके बाद डीएसटी टीम, बाड़ी थाना पुलिस, बसई थाना पुलिस ने डकैत को पकड़ने के लिए एक दर्जन से अधिक गांवों में दबिश दी. लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. धौलपुर पुलिस पिछले 3 महीनों में 40 से अधिक डकैतों को पकड़ चुकी है.

धौलपुर पुलिस  तलाशी अभियान  चंबल के बीहड़  dholpur police  search operation  Chambal's rugged  Rajasthan News  राजस्थान न्यूज  इनामी डकैत
धौलपुर पुलिस ने इनामी डकैत को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चला रखा है

By

Published : Jun 1, 2020, 9:03 PM IST

धौलपुर.एक लाख के इनामी डकैत केशव गुर्जर को पकड़ने के लिए धौलपुर पुलिस ने दबिश दी. इस कार्रवाई में डीएसटी टीम, बाड़ी थाना पुलिस, बसई थाना पुलिस संयुक्त रूप से शामिल थी. सोमवार को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली की डकैत केशव गैंग को चंबल के बीहड़ों में देखा गया है. जिसके बाद पुलिस ने सोने का गुर्जा, तपुआ, मोती कोटरा, जैतपुर, पीली कछार, सेवर पाली, जोगनी सहित करीब एक दर्जन से अधिक बीहड़ वाले गांवों में दबिश दी, लेकिन पुलिस के हाथ सफलता नहीं लगी.

धौलपुर पुलिस ने इनामी डकैत को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चला रखा है

एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि पिछले 3 महीनों से डकैतों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चला रखा है. इस अभियान के तहत अब तक पुलिस कई कुख्यात डकैतों को पकड़ चुकी है. 40 से अधिक डकैतों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है.

पढ़ें:खान आवंटन मामले में पूर्व IAS सिंघवी ने किया सरेंडर, जमानत अर्जी पर सुनवाई कल

धौलपुर पुलिस के दस्यु उन्मूलन क्षेत्र अभियान में अब तक भारत गुर्जर, रामविलास गुर्जर, पप्पु गुर्जर, राजवीर गुर्जर और लाल सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया जा चुका है. अभी भी एक लाख से अधिक का इनामी डकैत केशव गुर्जर और बैजू गुर्जर फरार चल रहे है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार डांग क्षेत्र में और चंबल के बीहड़ों में दबिश देकर पकड़ने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details