धौलपुर.बजरी, बंदूक, बागी एवं बदमाशों पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने नकेल कसना शुरू कर दिया है. 21 हार्डकोर अपराधियों पर इनाम घोषित कर पकड़वाने के लिए नंबर भी सार्वजनिक किया (cash prize on 21 hardcore criminals) है. सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा.
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया जिले में नकबजन, अपहरण हत्या के प्रयास, मारपीट, चोरी एवं पॉक्सो समेत चंबल बजरी मामले में फरार चल रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए कवायद शुरू कर दी है. 21 हार्डकोर अपराधियों को चिन्हित कर उन पर इनाम घोषित किया गया है. अपराधियों की सूचना देने के लिए 8764511201 नंबर भी सार्वजनिक किए हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा. अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार मुखबिर तंत्र को मजबूत कर प्रयास कर रही है.
पढ़ें:हरियाणा व राजस्थान पुलिस अधिकारियों की हुई बैठक, एक दूसरे को सौंपी मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची
उन्होंने बताया कि अपराधियों की इस सूची में बल्लो उर्फ बलवीर पुत्र जबर सिंह गुर्जर और करुआ पुत्र सुरेंद्र गुर्जर 1000-1000 रुपए का इनाम रखा गया है. जबकि जिन अपराधियों पर 500 रुपए का इनाम है, उनमें नरेश पुत्र रामजीलाल लोधा, रवि पुत्र शिव सिंह लोधा, रिंकू पुत्र रामअवतार गुर्जर, कल्ली पुत्र साहब सिंह गुर्जर, बबलू पुत्र दीना गुर्जर, पवन पुत्र रामवीर गुर्जर, रमेश पुत्र शेर सिंह ठाकुर, महेश पुत्र चित्र सिंह ठाकुर, विजय सिंह पुत्र राम अवतार ठाकुर, केशव पुत्र लोरे, श्याम सिंह पुत्र चोब सिंह ठाकुर, मानू पुत्र रामवीर ठाकुर, राजकुमार पुत्र बदन सिंह जाट, सोनू पुत्र मुन्नालाल, राजकुमार पुत्र केदार ठाकुर, रामवकील पुत्र जसवंत ठाकुर, बबलू पुत्र मोहन सिंह ठाकुर, राकेश पुत्र देवीराम ठाकुर, सोनू पुत्र जगदीश के नाम शामिल हैं.