राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः पुलिस ने 5 हजार के इनामी बदमाश लादेन से अवैध हथियार किया बरामद - Dholpur Police News

धौलपुर की कंचनपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किए गए गए 5 हजार के इनामी शातिर बदमाश ओमवीर उर्फ लादेन उर्फ घोटा से पूछताछ के दौरान पचवारा बंदूक को बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि बदमाश से पूछताछ की जा रही है, जिससे और भी वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

धौलपुर बदमाश न्यूज, Dholpur crook news

By

Published : Nov 8, 2019, 6:25 PM IST

धौलपुर.जिले की कंचनपुर थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किए गए 5 हजार के इनामी शातिर बदमाश ओमवीर उर्फ लादेन उर्फ घोटा से पूछताछ के दौरान पचवारा बंदूक को बरामद किया है. बता दें कि धौलपुर पुलिस ने बदमाश लादेन को मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से 6 नवंबर 2019 को गिरफ्तार किया था. वहीं, 27 अक्टूबर 2019 को हिरासत में लिए गए बदमाश लादेन को उसके सहयोगी पुलिस से हथियार सहित छुड़ाकर कर ले गए थे.

पुलिस ने 5 हजार के इनामी बदमाश लादेन से अवैध हथियार किया बरामद

थाना प्रभारी बालकृष्ण ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 27 अक्टूबर 2019 को दीपावली के दिन 5 हजार के इनामी बदमाश ओमवीर उर्फ लादेन पुत्र बनैय सिंह निवासी लालोनी ने पास के गांव बुधुआ का नगला पहुंचकर अपने साथियों के साथ ग्रामीणों से हथियारों की नोक पर मारपीट की थी. उन्होंने बताया कि बदमाश ने गांव में फायरिंग कर जमकर दहशत फैलाई थी.

पढे़ं- धौलपुर: पुलिस ने 5 हजार के इनामी बदमाश 'लादेन' को दबोचा, कंचनपुर थाना क्षेत्र में हथियारों की नोक पर ग्रामीणों से मारपीट कर फैलाई थी दहशत

उन्होंने बताया कि लेकिन ग्रामीणों ने लामबंद होकर बदमाश लादेन को हथियार सहित पकड़ लिया. ग्रामीणों ने मौके पर कंचनपुर थाना पुलिस बुलाकर बदमाश लादेन को हथियार सहित सुपुर्द कर दिया. लेकिन, गांव से निकलते ही रास्ते में बदमाश लादेन के सहयोगियों ने पुलिस टीम पर पथराव कर बदमाश को हथियार सहित छुड़ाकर फरार हो गए.

बालकृष्ण ने बताया कि बदमाश के फरार हो जाने के बाद धौलपुर पुलिस अधीक्षक ने 5 हजार का इनाम घोषित किया था. उन्होंने बताया कि धौलपुर पुलिस ने टीम गठित कर बदमाश लादेन को मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के अंबाह बाईपास से मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर दबोच लिया. लेकिन, बदमाश से हथियार बरामद नहीं हो सका. बदमाश को पुलिस ने पूछताछ के लिए पीसी रिमांड पर लिया था. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाश लादेन से पुलिस ने अवैध पचेफरा बंदूक को बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि बदमाशों से पूछताछ की जा रही है, जिससे और भी वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details