राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रकों से सस्ते में माल खरीदने के रैकेट पर छापा, भारी तादाद में चोरी का माल बरामद - धौलपुर पुलिस की छापेमार कार्रवाई

धौलपुर पुलिस ने राष्ट्रीय राज्यमार्ग संख्या 44 पर ढाबों और दुकानों पर छापा मार चोरी का माल बरामद किया (Stolen goods seized in Dholpur) है. दरअसल, यह माल ट्रक चालक धर्मकांटे को हैंग कर उतार लेते और हाइवे पर स्थित ढाबों और दुकानों को सस्ते में बेच देते.

Dholpur police raid on shops near highway which buy material at cheap rate from trucks
ट्रकों से सस्ते में माल खरीदने के रैकेट पर छापा, भारी तादाद में चोरी का माल बरामद

By

Published : Oct 7, 2022, 8:32 PM IST

धौलपुर. जिला पुलिस ने राष्ट्रीय राज्यमार्ग संख्या 44 पर आधा दर्जन जगह छापेमार कार्रवाई करते हुए ट्रकों से सस्ते दाम में माल खरीदने के रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस के मुताबिक हाइवे पर चलने वाले ट्रकों के ड्राइवर धर्मकांटा के कांटे को हैंग करवा कर ट्रकों में से कुछ माल उतार हाइवे किनारे बने ढाबों पर सस्ते दामों में बेच जाते हैं.

पुलिस ने जब धर्मकांटा के आस-पास ढाबों और दुकानों पर छापा मारा, तो भारी मात्रा में डीजल, बिजली की केबिल, महंगी सब्जियां, लोहा, सरिया, पाइप (Stolen goods seized in Dholpur) मिले. पुलिस ने बताया कि हाइवे पर चलने वाले ट्रकों के ड्राइवर धर्मकांटों को हैंग करा ट्रकों में से माल उतार कर हाइवे किनारे बने ढाबों पर सस्ते दामों में माल बेच जाते हैं. जिससे व्यापारी को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. पुलिस ने माल को जब्त कर अनुसंधान शुरू कर दिया हैं.

पढ़ें:पोकरणः 24 घंटे में चोरी का पर्दाफाश, पुलिस ने माल बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह मीणा ने बताया कि सूचना मिली थी कि धर्मकांटा हैंग करके माल का वजन कम कर दिया जाता है. उसके बाद दोबारा सही वजन दिखा दिया जाता था. इससे व्यापारी को बड़ा घाटा होता है. पुलिस ने मनियां कस्बे के ढाबों पर वाहनों से जो माल उतरता था, वहां डीएसटी टीम और पुलिस के साथ छापामार कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details