धौलपुर. जिला पुलिस ने राष्ट्रीय राज्यमार्ग संख्या 44 पर आधा दर्जन जगह छापेमार कार्रवाई करते हुए ट्रकों से सस्ते दाम में माल खरीदने के रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस के मुताबिक हाइवे पर चलने वाले ट्रकों के ड्राइवर धर्मकांटा के कांटे को हैंग करवा कर ट्रकों में से कुछ माल उतार हाइवे किनारे बने ढाबों पर सस्ते दामों में बेच जाते हैं.
पुलिस ने जब धर्मकांटा के आस-पास ढाबों और दुकानों पर छापा मारा, तो भारी मात्रा में डीजल, बिजली की केबिल, महंगी सब्जियां, लोहा, सरिया, पाइप (Stolen goods seized in Dholpur) मिले. पुलिस ने बताया कि हाइवे पर चलने वाले ट्रकों के ड्राइवर धर्मकांटों को हैंग करा ट्रकों में से माल उतार कर हाइवे किनारे बने ढाबों पर सस्ते दामों में माल बेच जाते हैं. जिससे व्यापारी को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. पुलिस ने माल को जब्त कर अनुसंधान शुरू कर दिया हैं.