धौलपुर.जिला पुलिस ने संपूर्ण लॉकडउन की पालना कराने के लिए अभियान में और तेजी आ चुकी है. मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सागर पाड़ा चेक पोस्ट और उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के पराठा चेक पोस्ट पर संगीन पहरा लगा दिया है. जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के बाद ही अनुमति दी जा रही है. रिपोर्ट नहीं दिखाने पर जिले में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. उसके अलावा जिला मुख्यालय समेत शहर कस्बे में पुलिस की ओर से सख्ती की जा रही है. बेवजह और अनावश्यक घूमने वाले लोगों के खिलाफ राजस्थान महामारी अधिनियम एक्ट में मुकदमें दर्ज किए जा रहे हैं.
पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया राज्य सरकार ने आदेश जारी कर प्रदेश में 10 मई से 24 मई 2021 तक संपूर्ण की घोषणा की है. राजस्थान गृह विभाग के आदेशों की पालना में जिला पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है. उन्होंने कहा धौलपुर जिला मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सीमा से लगा हुआ है. लिहाजा आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग और धौलपुर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर विशेष पुलिस बल तैनात कर नाकाबंदी कराई गई है. उसके अलावा मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के लिंक सड़क मार्गों पर भी पुलिस बल तैनात किया है.