राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर पुलिस ने आर्म्स कार्रवाई में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया, प्रदेश में 13% धौलपुर पुलिस की रही कार्रवाई - बाड़ी सदर थाना क्षेत्र

प्रदेश में लगातार अवैध हथियारों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, अभियानों के तहत राजस्थान प्रदेश में कुल 686 अवैध हथियार पुलिस ने जब्त किए हैं. साथ ही इन सभी कार्रवाईयों में 13 फीसदी धौलपुर जिला पुलिस की शामिल रही है. जिसके चलते धौलपुर पुलिस ने आर्म्स एक्ट की कार्रवाई में प्रदेश में पहला स्थाना हासिल किया है.

Dholpur Police, अवैध हथियारों की कार्रवाई, Latest hindi news of Rajasthan
धौलपुर पुलिस ने आर्म्स एक्ट की कार्रवाई में प्रदेश में पहला स्थाना किया हासिल

By

Published : Jan 7, 2021, 7:43 PM IST

धौलपुर.जिला पुलिस की ओर से अवैध हथियारों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. राजस्थान प्रदेश में कुल 686 अवैध हथियार पुलिस ने जब्त किए हैं. जिसमें सर्वाधिक 13 फीसदी धौलपुर जिला पुलिस की कार्रवाई रही है.

धौलपुर पुलिस ने आर्म्स एक्ट की कार्रवाई में प्रदेश में पहला स्थाना किया हासिल

वहीं, 8 सितंबर 2020 से 1 नवंबर 2020 तक चलाए गए विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस ने 68 लोगों को गिरफ्तार कर 84 अवैध हथियारों को बरामद किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करीब 100 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश में की गई कार्रवाई को लेकर महा निरीक्षक पुलिस सीआईडी सीबी राजस्थान विजय कुमार सिंह की ओर से जिला पुलिस को पत्र लिखकर हौसला बढ़ाया है.

इसके साथ ही पुलिस ने साल 2020 में दस्यु उन्मूलन के लिए चलाए गए अभियान में 62 कुख्यात इनामी डकैत और बदमाशों को गिरफ्तार करने में भी सफलता हासिल की है. डकैतों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस का अभियान मौजूदा वक्त में भी चलाया जा रहा है. चंबल के बीहड़ों में पुलिस की अलग-अलग टीम सर्चिंग ऑपरेशन कर डकैतों और बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

पढ़ें-धौलपुर: अवैध परिवहन को लेकर जिला प्रशासन सख्त, नाकाबंदी कर वाहनों से वसूला जा रहा जुर्माना

चंबल घाटी का रिश्ता बजरी, बंदूक, बागी और बदमाशों से शुरू से ही रहा है. दशकों से चंबल के बीहड़ों में चला आ रहा डकैतों का खौफ कभी कम कभी ज्यादा रहा है, लेकिन डकैतों की गोली को पूरी तरह से खामोश करने में पुलिस तंत्र नाकाम साबित भी रहा है. हालांकि पुलिस ने अवैध हथियार और डकैतों की धरपकड़ में धड़ाधड़ कार्रवाई भी की है, लेकिन चंबल के बीहड़ डकैतों को जन्म, शरण, पनाह और आश्रय देने के लिए मशहूर रहे हैं. जिसका नतीजा रहा है कि डकैत फूलन देवी, डकैत मलखान, डकैत जग्गा, डकैत कुसमा नाइन, डकैत सीमा परिहार, डकैत जगजीवन परिहार, डकैत ज्वाला पंड़ित, डकैत पान सिंह तोमर के साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के महल को उड़ाने की धमकी देने वाला डकैत जगन गुर्जर का साम्राज्य चंबल के बीहड़ों में दशकों तक रहा है. हालांकि पुलिस की प्रभावी कार्रवाई को देख डकैत चंबल के बीहड़ों से पलायन करने के लिए भी मजबूर हुए हैं.

धौलपुर में पुलिस ने आर्म्स एक्ट की कार्रवाई में हासिल किया पहला स्थान

साल 2020 की बात की जाए तो जिला पुलिस के लिए सफलता का माना जा रहा है. पिछला बरस धौलपुर जिला पुलिस के लिए कार्रवाई के क्षेत्र में स्वर्णिम माना जा रहा है. साल 2020 में जिला पुलिस ने 60 से अधिक कुख्यात इनामी डकैत और बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वर्तमान में भी एसपी केसर सिंह शेखावत के लिए देश में जिला पुलिस की अलग-अलग टीम डकैतों को पकड़ने के लिए डांग क्षेत्र में सर्चिंग ऑपरेशन कर रही है.

आर्म्स एक्ट में जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. 8 सितंबर 2020 से 1 नवंबर 2020 तक जिला पुलिस ने अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया था. इस अवधि के दौरान पुलिस ने 68 लोगों को गिरफ्तार कर 84 अवैध हथियार और 100 से अधिक जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

पढ़ें-खेत में खुदाई करते समय मिली भगवान आदिनाथ की मूर्ति, कलेक्टर ने जैन समाज को सौंपी

राजस्थान प्रदेश में अवैध हथियारों की कार्रवाई में जिला पुलिस ने पहला स्थान हासिल किया है. दस्यु उन्मूलन के क्षेत्र में भी पुलिस सराहनीय काम कर रही है. जिसका नतीजा है कि चंबल के डांग क्षेत्र में अब करीब आधा दर्जन डकैतों की गैंग सक्रिय हैं. अन्य डकैत जैन का पुलिस खात्मा कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है. हालांकि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से डेढ़ लाख का इनामी डकैत केशव गुर्जर और डकैत बैजू गुर्जर पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रहा है.

प्रदेश में 13% धौलपुर पुलिस ने की

हाल ही में बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में डकैत केशव गुर्जर और पुलिस के मध्य मुठभेड़ हुई थी. पुलिस की गोली लगने से डकैत केशव गुर्जर घायल अवस्था में छुपा हुआ है. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से चंबल के बीहड़ों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. कुल मिलाकर कार्रवाई की दृष्टि से पिछला बरस धौलपुर जिला पुलिस के लिए सफलता भरा रहा है. एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया डांग क्षेत्र में फरार चल रहे शेष डकैत गिरोह का शीघ्र खात्मा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details