राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर पुलिस ने मुरैना जिले में की कार्रवाई, बदमाशों के कब्जे से चालक और वाहन मुक्त कराया - set car free

धौलपुर पुलिस ने मुरैना जिले में कार्रवाई करते हुए बदमाशों के कब्जे से कार और बंधक बनाए गए चालक को मुक्त करा लिया है. बदमाश कार को भाड़े पर लेकर गए थे लेकिन रास्ते में ही चालक को बंधक बना लिया था.

धौलपुर पुलिस, मुरैना जिला,  मुक्त कराई गाड़ी,  धौलपुर समाचार, Dholpur Police,  Morena District , set car free , Dholpur News
बदमाशों से मुक्त कराई कार और चालक

By

Published : Jul 10, 2021, 11:02 PM IST

धौलपुर. धौलपुर शहर से शुक्रवार को कुछ बदमाश एक स्कॉर्पियो गाड़ी को उसके चालक से भाड़े पर चलने को कहकर मुरैना मध्यप्रदेश की ओर ले गए और वहां जाकर उससे वाहन छीन लिया. इसके साथ ही चालक को बंधक भी बना लिया. इस मामले में धौलपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में ही स्कॉर्पियो गाड़ी और चालक को सकुशल बदमाशों के कब्जे से मुक्त करा लिया. हालांकि इस दौरान बदमाश मौके से भागने में सफल रहे.

धौलपुर एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि कल शुक्रवार देर शाम को महेंद्र सिंह पुत्र अजब सिंह गुर्जर निवासी दुर्गा कॉलोनी ओडेला रोड धौलपुर ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी को चालक रामलखन पुत्र बहादुर सिंह त्यागी निवासी जाखी धौलपुर चलाता है. जिसे मुरैना मध्य प्रदेश के कुछ बदमाश बाबा देवपुरी से एक मरीज ले जाने के बहाने से गाड़ी को किराए पर कर मुरैना मध्य प्रदेश इलाके में ले गए. वहां गाड़ी को छीन लिया है और ड्राइवर को भी बंधक बना लिया है. ड्राइवर का मोबाइल भी बंद जा रहा है.

पढ़ें:जयपुरः फर्जी फर्मो के जरिए 700 करोड़ रुपए के जारी किए बिल, 80 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी...तीन आरोपी गिरफ्तार

इस सूचना पर धौलपुर पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई और मोबाइल लोकेशन की जानकारी जुटाई. इसमें गाड़ी और चालक मुरैना जिले के सराय छोला थाना इलाके में होने की जानकारी सामने आई. इस पर एसपी केसर सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम मौके पर भेजी गई. जहां बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, लेकिन जवाबी फायरिंग के बाद बदमाश गाड़ी तथा ड्राइवर को छोड़कर भाग गए.
पुलिस टीम में निहालगंज थाने के उप निरीक्षक महेंद्र सिंह, एएसआई ठाकुरदास, कांस्टेबल देवेंद्र शर्मा आदि शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details