धौलपुर. धौलपुर शहर से शुक्रवार को कुछ बदमाश एक स्कॉर्पियो गाड़ी को उसके चालक से भाड़े पर चलने को कहकर मुरैना मध्यप्रदेश की ओर ले गए और वहां जाकर उससे वाहन छीन लिया. इसके साथ ही चालक को बंधक भी बना लिया. इस मामले में धौलपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में ही स्कॉर्पियो गाड़ी और चालक को सकुशल बदमाशों के कब्जे से मुक्त करा लिया. हालांकि इस दौरान बदमाश मौके से भागने में सफल रहे.
धौलपुर एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि कल शुक्रवार देर शाम को महेंद्र सिंह पुत्र अजब सिंह गुर्जर निवासी दुर्गा कॉलोनी ओडेला रोड धौलपुर ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी को चालक रामलखन पुत्र बहादुर सिंह त्यागी निवासी जाखी धौलपुर चलाता है. जिसे मुरैना मध्य प्रदेश के कुछ बदमाश बाबा देवपुरी से एक मरीज ले जाने के बहाने से गाड़ी को किराए पर कर मुरैना मध्य प्रदेश इलाके में ले गए. वहां गाड़ी को छीन लिया है और ड्राइवर को भी बंधक बना लिया है. ड्राइवर का मोबाइल भी बंद जा रहा है.