राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई...5 बजरी से भरे ट्रकों को किया जप्त - Police executes second major action in Dhaulpur

धौलपुर में पुलिस ने दूसरी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिसमें पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी का दोहन करते हुए पांच ट्रक और उनके चालकों को हिरासत में लिया है.

धौलपुर पुलिस ने बजरी माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को दिया अंजाम.

By

Published : Aug 3, 2019, 2:16 PM IST

धौलपुर.राजस्थान के धौलपुर जिले की सैपऊ थाना पुलिस ने लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी का दोहन करते हुए लाखों की कीमत के पांच ट्रक और उनके चालक को हिरासत में लिया है. पुलिस ने ट्रकों को सीज कर दिया है और चालकों से पूछताछ की जा रही है.

धौलपुर पुलिस ने बजरी माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को दिया अंजाम.

थाना प्रभारी रामकेश मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्चाबा के निर्देशन में बदमाशों और बजरी माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है.सैपऊ थाना पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली थी, कि एनएच-123 स्थिति सालेपुर गांव के पास सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी का अवैध दोहन करते हुए गाड़िया जा रही है.

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर हाइवे पर जाल बिछाया. पुलिस ने धौलपुर की तरफ से आ रहे पांच ट्रकों को रोककर तलाशी ली तो चंबल बजरी भरी हुई थी. पुलिस ने मौके से सभी ट्रकों के चालकों को हिरासत में ले लिया.वहीं सभी गाड़ियों को पुलिस थाने लाया गया.

पुलिस ने बताया कि सभी गाड़ियों को जब्त कर लिया है. अग्रिम कार्रवाई के लिए फारेस्ट विभाग और परिवहन विभाग को भी सूचित किया है. पुलिस ने बजरी माफियाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.पुलिस बजरी माफियों के ठिकानों को तलाश कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details