राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इनामी बदमाश सुरेंद्र गुर्जर को पुलिस ने दबोचा, आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में 11 प्रकरण दर्ज - झोर वाली माता मंदिर

Rewarded criminal Surendra Gurjar arrested, फरार चल रहे 1000 के इनामी बदमाश सुरेंद्र सिंह गुर्जर को गुरुवार को धौलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपी बदमाश पर पहले से 11 प्रकरण दर्ज हैं.

Rewarded criminal Surendra Gurjar arrested
Rewarded criminal Surendra Gurjar arrested

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 11, 2024, 6:09 PM IST

धौलपुर.जिले की सोने का गुर्जा थाना पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए 1000 के इनामी बदमाश सुरेंद्र सिंह गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. धौलपुर शहर के झोर वाली माता मंदिर के पास से बदमाश को गिरफ्तार किया गया, जिससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है. एडिशनल एसपी एडीएफ देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश पर वांछित अपराधी व बदमाशों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धर पकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है.

उन्होंने बताया कि 4 जनवरी, 2024 को वसई डांग थाना क्षेत्र के मोहन जी मंदिर के पास जंगल में पुलिस और डकैती सुरेंद्र सिंह गुर्जर के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ के दौरान सुरेंद्र गुर्जर ने पुलिस पर फायरिंग की थी. पुलिस के दबाव को देख सुरेंद्र गुर्जर अपने भतीजे भूरी गुर्जर और संपूर्ण गैंग के साथ जंगलों में फरार हो गया था. अपराधी की पुलिस लगातार तलाश कर रही थी.

इसे भी पढ़ें -धौलपुर पुलिस ने 2 इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर

ऐसे हुई गिरफ्तारी :एडिशनल एसपी ने बताया कि गुरुवार को स्थानीय सोने का गुर्जा थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि डकैत सुरेंद्र गुर्जर जंगल को छोड़कर धौलपुर शहर में छुपा है. ऐसे में मुखबिर की सूचना व साइबर सेल की मदद से बदमाश की तलाश की गई और आखिरकार उसे दबोच लिया गया. एडिशनल एसपी ने बताया कि बदमाश की लोकेशन धौलपुर शहर के बाड़ी रोड स्थित झोर वाली माता मंदिर के पास मिला था. ऐसे में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर बदमाश सुरेंद्र गुर्जर पुत्र सोनेराम गुर्जर निवासी जनकपुर को दबोच लिया.

उन्होंने बताया कि सुरेंद्र गुर्जर गैंग के अन्य बदमाश फिलहाल फरार चल रहे हैं, जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा. गिरफ्तार सुदा बदमाश सुरेंद्र गुर्जर के खिलाफ 11 संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details