राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी दुष्कर्म का आरोपी, लंबे समय से चल रहा था फरार - महिला थाना प्रभारी छवि फौजदार

Dholpur police arrested the accused of rape, धौलपुर पुलिस ने रविवार को 2000 के इनामी दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी पर नाबालिग को अगवा कर उससे दुष्कर्म करने का मामला है. साथ ही बताया गया कि आरोपी पिछले लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था.

Dholpur police arrested the accused of rape
Dholpur police arrested the accused of rape

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 19, 2023, 9:20 PM IST

धौलपुर. महिला पुलिस थाने की टीम ने रविवार को कार्रवाई करते हुए 2000 के इनामी दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर नाबालिग को अगवा कर उससे दुष्कर्म करने का मामला है. वहीं, पिछले लंबे समय से आरोपी फरार चल रहा था, जिसे रविवार को मुखबिर की सूचना पर आठ मील तिराहे से दबोच लिया गया. महिला थाना प्रभारी छवि फौजदार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश में वांछित अपराधियों व बदमाशों की धर पकड़ का अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वसई डांग थाना इलाके में 15 साल की नाबालिग को अगवा कर उससे दुष्कर्म करने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था.

वहीं, नाबालिग के परिजनों ने आरोपी आकाश उर्फ रोहित उर्फ यश (21) के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने धारा 363, 366A, 376 (2) एन 376 (3) आईपीसी व 5 एल 6, 16, 17 पॉस्को एक्ट में अभियोग पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया. साथ ही पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल कराकर पर्चा बयान दर्ज कराया था. घटना के बाद से ही आरोपी पुलिस को चकमा देकर लगातार फरार चल रहा था. ठिकाने बदलकर आरोपी पुलिस को लगातार गुमराह कर रहा था.

इसे भी पढ़ें -सब इंस्पेक्टर पर 4 साल की मासूम से दुष्कर्म का आरोप, लोगों ने आरोपी को जमकर पीटा, मामला दर्ज

थाना प्रभारी ने आगे बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक धौलपुर की ओर से 2000 का इनाम घोषित किया गया था. रविवार को स्थानीय पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी बाड़ी सड़क मार्ग पर स्थित आठ मील गांव के करीब संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है. वहीं, मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम गठित कर मौके पर भेजी गई. पुलिस के जवानों ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान के बाद आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details