धौलपुर. जिले के सदर थाना इलाके की हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी ने एनएच 11b पर कार्रवाई करते हुए ऊंटों से भरे हुए एक ट्रक को पकड़ा है. ट्रक के अंदर से 14 ऊंट बरामद किए हैं. पशु तस्कर ट्रक में ऊंटों को भरकर भीलवाड़ा से आगरा ले जा रहे थे. ईद के त्योहार पर इन सभी ऊंटों की कुर्बानी दी जानी थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.
हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी प्रभारी होतम सिंह ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एनएच 11b पर एक ट्रक त्रिपाल से ढका हुआ आ रहा है. इसके अंदर ठूंस-ठूंस कर ऊंट भरे हुए हैं. कंट्रोल रूम की सूचना पर अवरोधक लगाकर पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी कराई गई. नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने बाड़ी की तरफ से आ रही गाड़ी को रोक लिया. ट्रक से तिरपाल को हटाकर देखा तो 14 ऊंटों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था.