राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस ने हरी लकड़ियों से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ा, एक तस्कर भी दबोचा - धौलपुर पुलिस

धौलपुर पुलिस ने हरी लकड़ियों से भरा ट्रैक्टर-टॉली को पकड़ा है. इस कार्रवाई के दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

Dholpur police caught a tractor trolley
Dholpur police caught a tractor trolley

By

Published : May 20, 2023, 11:55 AM IST

धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार तड़के हरी लकड़ियों से भरे हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली को नाकाबंदी के दौरान पकड़ा है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक लकड़ी तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

कोतवाली पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सागर पाडा के पास स्थानीय पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि मध्य प्रदेश के मुरैना की तरफ से हरी लकड़ियों से भरा हुआ एक ट्रैक्टर-ट्रॉली धौलपुर जिले की सीमा में आ रहा है. मुखबिर की सूचना पर कांस्टेबल मुकेश रणवीर समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मियों की टीम का गठन किया गया. सागर पाडा पॉइंट पर पहुंचकर पुलिस ने मध्य प्रदेश की तरफ से आ रहे हरी लकड़ियों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को रोक लिया. पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को बरामद कर पुलिस ने 30 वर्षीय आरोपी संतोष पुत्र राम हेत को गिरफ्तार कर लिया.

उन्होंने बताया लकड़ी तस्कर को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपी कहां-कहां लकड़ियों की तस्करी करता था इसकी पुलिस गहनता से जांच कर रही है. आरोपी के खिलाफ एक्ट एवं विभिन्न धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें : Excise Action in Jhalawar: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 26 लाख की अवैध शराब जब्त

नहीं थम रही वनों की कटाई : धौलपुर जिले के डांग और वन क्षेत्र में पिछले कुछ समय से हरे पेड़ों की कटाई की जा रही है. लकड़ी तस्कर खुलेआम जंगलों में वनों की कटाई कर रहे हैं. धौलपुर का डांग और वन क्षेत्र अपनी खूबसूरती-सुंदरता के लिए पहचाना जाता था, लेकिन लकड़ी तस्करों के हाशिए पर वन क्षेत्र बना हुआ है. फॉरेस्ट विभाग जिले के धौलपुर, बाड़ी, सरमथुरा और राजाखेड़ा क्षेत्र में कई बार कार्रवाई कर चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details