राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

25 हजार का इनामी डकैत लालू ठाकुर को पुलिस ने दबोचा, वारदात के इरादे से घूम रहा था - इनामी डकैत लालू ठाकुर

धौलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इनामी डकैत लालू ठाकुर को धर दबोचा. सैपऊ के बाइपास पर वारदात के इरादे से घूम रहा था. यहां जानिए पूरा घटनाक्रम.

Dacoit Lalu Thakur
इनामी डकैत लालू ठाकुर को पुलिस ने दबोचा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 4, 2024, 9:27 AM IST

धौलपुर. सैपऊ एवं कंचनपुर थाना पुलिस की टीम ने बुधवार रात को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पार्वती नदी के पास सैपऊ बाइपास से 25 हजार के इनामी डकैत लालू ठाकुर को गिरफ्तार किया है. डकैत वारदात के इरादे से बाइपास पर घूम रहा था. मुखबिर की सूचना एवं साइबर सेल की टेक्निकल मदद से डकैत को गिरफ्तार किया है.

धौलपुर ग्रामीण सीओ बाबूलाल मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश में वांछित अपराधी, बदमाश एवं डकैतों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धर पकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर 2023 को करीमपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप पर कुछ बदमाशों द्वारा लूटपाट के इरादे से फायरिंग कर दहशत फैलाई थी.

पढ़ें :युवती से रेप कर न्यूड वीडियो किया वायरल, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए थे. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. पेट्रोल पंप पर फायरिंग के मामले में डकैत लालू ठाकुर समेत पांच बदमाशों पर 25-25 का इनाम पुलिस अधीक्षक धौलपुर द्वारा घोषित किया गया था. घटना को अंजाम देने के बाद डकैत पुलिस को गुमराह कर ठिकाने बदल-बदल कर छिप रहे थे. उन्होंने बताया कि बुधवार रात को पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि इनामी डकैत 24 वर्षीय लालू पुत्र सूरत राम ठाकुर निवासी बीलोनी थाना इलाका कंचनपुर सैपऊ पार्वती नदी के पास बाइपास पर वारदात के इरादे से घूम रहा है.

मुखबिर की सूचना पर सैपऊ एवं कंचनपुर पुलिस थाने की टीम का गठन किया गया. इसके अलावा साइबर सेल की टेक्निकल मदद भी ली गई. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर डकैत लालू ठाकुर को दबोच लिया. गिरफ्तार डकैत के खिलाफ हत्या के प्रयास, डकैती, चोरी, छेड़छाड़ जैसे संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. डकैत को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. सीओ ने बताया कि अनुसंधान में महत्वपूर्ण एवं संगीन वारदातों के भी खुलासे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details