राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अब घर की छतों से नहीं देख सकेंगे शोभायात्रा और रैलियां, छतों पर तैनात होंगे पुलिस के जवान - Dholpur latest news

धार्मिक आयोजन और रैलियों को देखते हुए धौलपुर पुलिस ने अनोखा निर्णय (Dholpur police decision) किया है. पुलिस की ओर से किए गए निर्णय के तहत लोग शोभायात्रा या फिर रैलियों को मकान की छतों से नहीं देख सकेंगे.

Dholpur police decision
घर की छतों से नहीं देख सकेंगे शोभायात्रा

By

Published : Apr 9, 2022, 9:57 PM IST

धौलपुर.एसपी नारायण टोगस ने जिले में कई धार्मिक आयोजन और रैलियों को देखते हुए अनोखा निर्णय (Dholpur police decision) लिया है. इसके तहत अब शोभा यात्रा या फिर रैलियों को लोग मकानों की छतों से नहीं देख सकेंगे. शोभायात्रा या रैलियों को देखने के लिए लोगों को घर के नीचे दरवाजे के पास खड़ा होना पड़ेगा. वहीं मकानों की छत पर पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे जो असामाजिक तत्व की गतिविधियों पर नजर रखेंगे. माना जा रहा है कि करौली में हिंदू नववर्ष के मौके पर निकाली गई रैली पर हुए पथराव और आगजनी के बाद सतर्कता बरतते हुए किया है. पुलिस के इस निर्णय की चर्चा हर जगह बनी हुई है.

कलेक्टर ने बैठक लेकर की अपील
आगामी महावीर जयंती, हनुमान जयंती, रामनवमी शोभायात्रा एवं रमजान माह को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम के आयोजन कर्ताओं की बैठक जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उन्होंने कहा कि त्योहारों के समय में जिले में शांति, सौहार्द एवं सद्भाव बनाए रखना सभी की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि आयोजन समिति के सदस्य जब भी उनके क्षेत्र में कोई धार्मिक आयोजन, उत्सव हो ऐसे में वहां सौहार्द बनाए रखने में मददगार बनें.

घर की छतों से नहीं देख सकेंगे शोभायात्रा

पढ़ें.Karauli violence case: धरने पर बैठे किरोड़ीलाल मीणा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 घंटे बाद छोड़ा

उन्होंने कहा कि रामनवमी पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा में झाकियों की सीमा कम होनी चाहिए. हमें आज के परिपेक्ष्य को समझते हुए मिलजुल कर भाईचारा बनाते हुए कार्यक्रम आयोजित करें. उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों में सुरक्षा की व्यवस्था करना प्रशासन की जिम्मेदारी है लेकिन आयोजक होने के नाते आपकी भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. सभी से अपील है कि शांति के साथ ही इस उत्सव को आनंद पूर्वक मनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details