राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हत्या के प्रयास के केस में फरार इनामी बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा, 2 शराब तस्कर भी गिरफ्तार - धौलपुर पुलिस की आज की खबरें

धौलपुर पुलिस को बुधवार को एक इनामी बदमाश को धर दबोचने में सफलता मिली है. आरोपी बदमाश पिछले 9 महीने से फरार चल रहा था.

dholpur police arrests three criminals
धौलपुर पुलिस ने तीन अपराधी पकड़े

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 24, 2023, 7:05 AM IST

Updated : Aug 24, 2023, 12:31 PM IST

धौलपुर.जिले की बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास में नौ महीने से फरार चल रहे अपराधी को धर दबोचा है. ये कार्रवाई बाड़ी सर्किल ऑफिसर महेंद्र कुमार मीणा के सुपरविजन में हुआ है. पकड़े गए अपराधी पर हत्या के मामले में 9 माह पूर्व दर्ज किए गए और तभी से वह फरार चल रहा था. इसी बीच पुलिस ने उस पर एक हजार रुपए के इनाम भी घोषित कर रखा था. इनामी बदमाश के साथ पुलिस ने दो अवैध शराब तस्करों को 142 बोतल देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

बाड़ी सर्किल सीओ महेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि बदमाशों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत हत्या के प्रयास के मामले में पिछले 9 माह से फरार चल रहे बदमाश सलाउद्दीन उर्फ पूद्दीन को गिरफ्तार किया है. उसके पिता का नाम चुन्ना कुरैशी है. उसके गुमट बाड़ी के बसेड़ी रोड़ पर आने की सूचना मिली थी. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बाड़ी एसएचओ लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. उसी टीम ने बदमाश को गिरफ्तार करने का प्लान बनाया. गुप्तचर की सूचना पर टीम ने घेराबंदी कर हिस्ट्रीशीटर बदमाश को धर दबोचा है.

पढ़ें दहेज लोभी पति ने पत्नी के मुंह में कपड़ा ठूंस कर किया ये जूर्म, पड़ोसी की मदद से पीड़िता अस्पताल में भर्ती

सीओ मीणा ने बताया कि हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया गया बदमाश सलाउद्दीन बाड़ी थाने का ए श्रेणी का हार्डकोर बदमाश है. जिस पर एसपी धौलपुर ने एक हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. इनामी बदमाश के साथ ही बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने दो अवैध शराब माफिया को भी गिरफ्तार किया है. अवैध शराब को लेकर की गई पहली कार्रवाई के दौरान पुलिस ने संतनगर रोड़ से 62 अवैध देशी शराब के क्वार्टर बोतल के साथ शराब तस्कर कृष्ण उर्फ बंटी निवासी ठाकुर पाड़ा बाड़ी को गिरफ्तार किया है. इसके अलावे अवैध शराब के मामले में दूसरी कार्रवाई करते हुए रेलवे फाटक के पास से बाड़ी पुलिस ने शराब तस्कर साजिद पुत्र शाहिद को 80 अवैध देशी शराब के क्वार्टर के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों ही मामलों में गिरफ्तार किए गए आरोपियों को जांच पड़ताल के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पढ़ें Big Action of Dholpur Police : अवैध हथियारों संग पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोचा, 3.68 लाख रुपए नकद बरामद

Last Updated : Aug 24, 2023, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details