धौलपुर.बाड़ी सदर थाना पुलिस ने दो युवकों को अवैध हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है. हालांकि तीसरा आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. आरोपियों से कुल 9 अवैध हथियार (illegal weapons caught by Dholpur police) और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
एसपी शिवराज मीणा के अनुसार, गुरुवार दोपहर मुखबिर से सूचना मिली कि दस्यु लारा मीणा का भाई श्रीकेश मीणा और उसका साथी दौसा निवासी आशिक तीसरे साथी भगवान दास के साथ गांव में छुपे हुए हैं. इनके पास अवैध हथियारों का जखीरा होने की सूचना मिली. बाड़ी सदर थाना पुलिस ने गांव की घेराबंदी कर युवकों को पकड़ने का प्रयास किया. इस दौरान भगवानदास अपना बैग छोड़कर भाग गया. श्रीकेश और आशिक को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.