राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dholpur Crime news: बाड़ी पुलिस ने अवैध हथियारों सहित पकड़े दो आरोपी, बैग छोड़कर भागा तीसरा बदमाश - Dholpur Police arrested two with illegal weapons

बाड़ी सदर थाना पुलिस ने दस्यु लारा मीणा के भाई श्रीकेश और उसके एक साथी आशिक को हथियारों के साथ गिरफ्तार (Dholpur police caught illegal weapons) किया है. पुलिस की पकड़ से तीसरा आरोपी भाग निकला. हालांकि वह अपना बैग नहीं ले जा पाया, जिसमें हथियार थे. कुल 9 हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

Dholpur Crime news:
अवैध हथियारों सहित पकड़े दो आरोपी

By

Published : Feb 3, 2022, 6:24 PM IST

Updated : Feb 3, 2022, 11:34 PM IST

धौलपुर.बाड़ी सदर थाना पुलिस ने दो युवकों को अवैध हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है. हालांकि तीसरा आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. आरोपियों से कुल 9 अवैध हथियार (illegal weapons caught by Dholpur police) और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

एसपी शिवराज मीणा के अनुसार, गुरुवार दोपहर मुखबिर से सूचना मिली कि दस्यु लारा मीणा का भाई श्रीकेश मीणा और उसका साथी दौसा निवासी आशिक तीसरे साथी भगवान दास के साथ गांव में छुपे हुए हैं. इनके पास अवैध हथियारों का जखीरा होने की सूचना मिली. बाड़ी सदर थाना पुलिस ने गांव की घेराबंदी कर युवकों को पकड़ने का प्रयास किया. इस दौरान भगवानदास अपना बैग छोड़कर भाग गया. श्रीकेश और आशिक को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.

बाड़ी पुलिस ने अवैध हथियारों सहित पकड़े दो आरोपी, बैग छोड़कर भागा तीसरा बदमाश

पढ़ें:Jodhpur Police Caught The Crook : पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ एक बदमाश को पकड़ा, 3 पिस्टल और 1 मैगजीन की बरामद

एसपी ने बताया कि श्रीकेश और आशिक से दो-दो 315 बोर के अवैध देशी कट्टे, जबकि फरार आरोपी के बैग से पुलिस को 315 बोर के 5 देसी कट्टे मिले हैं. अवैध हथियारों के साथ दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए बदमाशों से हथियारों की खरीद-फरोख्त को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Feb 3, 2022, 11:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details