धौलपुर. जिले की निहालगंज थाना पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शुदा बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने एक-एक देशी तमंचा के साथ तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. दोनों बदमाश थाना इलाके में वारदात के इरादे से रैकी कर रहे थे, जिन्हें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया है.
धौलपुर पुलिस ने वारदात के इरादे से घूम रहे दो बदमाशों को दबोचा एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया जिले में बदमाशों अपराधियों एवं अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. गुरुवार देर शाम निहाल गंज थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि दो बदमाश शहर के महाराणा स्कूल एवं रीको एरिया में वारदात के इरादे से घूम रहे हैं. मुखबिर की सटीक सूचना पर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए स्थानीय पुलिस ने जाल बिछाया. थाना हाजा से दो टीमों का गठन कर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए मौके पर भेजा गया.
महाराणा स्कूल के पास पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 27 वर्षीय बदमाश दीपक पुत्र पप्पू सिंह निवासी एग्रीकल्चर जेवला स्टेट विजय घाट दिल्ली को गिरफ्तार किया है. दूसरी कार्रवाई को अंजाम रीको इंडस्ट्रीज एरिया में दिया गया, जहां पर 30 वर्षीय मुकेश पुत्र नत्थी लाल निषाद निवासी महात्मा नंद की बगीची पुराना शहर धौलपुर को दबोच लिया है. दोनों बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने एक एक अवैध देशी तमंचा के साथ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ें-कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर गिरफ्तार, 5 लाख रुपए का था इनाम
उन्होंने बताया बदमाश वारदात की नियत से इलाके में रैकी कर रहे थे. जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में अभियोग दर्ज किया है. दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान के दौरान वारदातों के खुलासे हो सकते हैं. पुलिस द्वारा दोनों बदमाशों का संबंधित पुलिस थाने से आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है.