धौलपुर. राज्य अपराध शाखा एवं जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 189.90 किलोग्राम गांजे की तस्करी करते हुए एनएच 3 पर एक ट्रक को पकड़ा है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान दो गांजा तस्कर भी गिरफ्तार किए हैं. आरोपी गांजा तस्कर उड़ीसा प्रदेश से गांजे की तस्करी कर जयपुर ले जा रहे थे, लेकिन प्रदेश अपराध शाखा की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गांजे से भरे हुए ट्रक को पकड़ लिया है. दो तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.
एसपी केसर सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य अपराध शाखा जयपुर को उड़ीसा से मुखबिर द्वारा सूचना मिली ट्रक नंबर आरजे 11 जीए 1842 में भारी तादाद में गांजे की खेप तस्करी कर उड़ीसा से जयपुर के लिए भेजी गई है. राज्य अपराध शाखा की लोकेशन पर मामले का भौतिक सत्यापन एवं तकनीकी विश्लेषण कराया गया. स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस के थाना प्रभारी राजेश पाठक को सागर पाड़ा चेक पोस्ट पर नाकाबंदी कराने के निर्देश दिए गए.