राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dholpur Police in Action: धौलपुर पुलिस के हत्थे चढ़े दो इनामी बदमाश, आरोपियों के पास अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद

धौलपुर पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस की ओर से बताया गया कि उन्हें मुखबिर से क्षेत्र में इनकी सक्रियता की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर दोनों को दबोच (Dholpur police arrested two prize crooks) दिया.

Dholpur Police in Action
Dholpur Police in Action

By

Published : May 15, 2023, 8:41 PM IST

धौलपुर.जिले की बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने सोमवार शाम को सुदर्शन चक्र अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों की शिनाख्त जमूरा उर्फ सिराजुद्दीन और राम अवतार के रूप में हुई है. बताया गया कि जमूरा उर्फ सिराजुद्दीन पर 5000 का इनामी घोषित था तो वहीं, आरोपी राम अवतार पर पुलिस ने 2000 का इनामी घोषित कर रखा था. कार्रवाई के दौरान दोनों बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार के साथ ही जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश में वांछित अपराधी, बदमाश व डकैतों की धरपकड़ के लिए अभियान सुदर्शन चक्र चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सुदर्शन चक्र अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. चौधरी ने बताया कि सोमवार को स्थानीय पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो बदमाश थाना क्षेत्र में वारदात के इरादे से घूम रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाने से टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने थाना इलाके में सुनसान स्थान पर कार्रवाई करते हुए 32 वर्षीय 5000 के इनामी डकैत जमूरा उर्फ सिराजुद्दीन पुत्र चुन्ना निवासी गुम्मट बाड़ी और 26 वर्षीय 2000 के इनामी डकैत रामअवतार सिंह पुत्र मिट्ठून लाल निवासी भामतीपुरा धौलपुर को घेराबंदी कर दबोच लिया.

इसे भी पढ़ें - धौलपुर पुलिस ने 2 इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर

थाना प्रभारी ने बताया कि डकैत जमुरा के कब्जे से एक अवैध 315 बोर का देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. वहीं, आरोपी राम अवतार के पास से एक अवैध 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों बदमाश हार्डकोर अपराधी हैं. जिनके खिलाफ लूट, डकैती, नकवजनी, रंगदारी जैसी संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.

आधा दर्जन से अधिक आरोपी अन्य मामलों में गिरफ्तार - थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि सुदर्शन चक्र अभियान के दौरान पुलिस ने अन्य वारदातों में फरार चल रहे आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों में सामूहिक बलात्कार के प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी सतीश कश्यप पुत्र मथुरा प्रसाद कश्यप निवासी सैनी कॉलोनी गंगापुर कासगंज उत्तर प्रदेश को भी गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने बताया वांछित अपराधी, बदमाश, डकैत एवं नकवजनों की धरपकड़ के लिए पुलिस का सुदर्शन चक्र अभियान लगातार जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details