धौलपुर.जिले की बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने सोमवार शाम को सुदर्शन चक्र अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों की शिनाख्त जमूरा उर्फ सिराजुद्दीन और राम अवतार के रूप में हुई है. बताया गया कि जमूरा उर्फ सिराजुद्दीन पर 5000 का इनामी घोषित था तो वहीं, आरोपी राम अवतार पर पुलिस ने 2000 का इनामी घोषित कर रखा था. कार्रवाई के दौरान दोनों बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार के साथ ही जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश में वांछित अपराधी, बदमाश व डकैतों की धरपकड़ के लिए अभियान सुदर्शन चक्र चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सुदर्शन चक्र अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. चौधरी ने बताया कि सोमवार को स्थानीय पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो बदमाश थाना क्षेत्र में वारदात के इरादे से घूम रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाने से टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने थाना इलाके में सुनसान स्थान पर कार्रवाई करते हुए 32 वर्षीय 5000 के इनामी डकैत जमूरा उर्फ सिराजुद्दीन पुत्र चुन्ना निवासी गुम्मट बाड़ी और 26 वर्षीय 2000 के इनामी डकैत रामअवतार सिंह पुत्र मिट्ठून लाल निवासी भामतीपुरा धौलपुर को घेराबंदी कर दबोच लिया.