धौलपुर. जिले की नादनपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक बाइक सवार 21 वर्षीय युवक को बाइक सहित अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
जानकारी देते हुए धौलपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा ने बताया कि पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध विशेष धरपकड़ अभियान चला रखा है. इसके तहत रविवार को मुखबिर की सूचना पर रामअवतार बैरवा उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना नादनपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की खास सूचना पर नाकाबंदी कर 21 वर्षीय आरोपी जयवीर पुत्र झमोली राम गुर्जर निवासी गांव खनपुरा थाना नादनपुर जिला धौलपुर को जोरिया तिराहा बसेड़ी रोड़ से गिरफ्तार किया है.