राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : पुलिस ने नाकाबंदी कर अवैध हथियार के साथ युवक को किया गिरफ्तार - Dholpur illegal arms accused arrested

धौलपुर पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चला रखा है. इसी अभियान के तहत नादनपुर का जयवीर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जिसके पास से देसी कट्टा जब्त किया गया है.

अवैध हथियार के साथ युवक को किया गिरफ्तार
अवैध हथियार के साथ युवक को किया गिरफ्तार

By

Published : Nov 14, 2021, 10:01 PM IST

धौलपुर. जिले की नादनपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक बाइक सवार 21 वर्षीय युवक को बाइक सहित अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते हुए धौलपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा ने बताया कि पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध विशेष धरपकड़ अभियान चला रखा है. इसके तहत रविवार को मुखबिर की सूचना पर रामअवतार बैरवा उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना नादनपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की खास सूचना पर नाकाबंदी कर 21 वर्षीय आरोपी जयवीर पुत्र झमोली राम गुर्जर निवासी गांव खनपुरा थाना नादनपुर जिला धौलपुर को जोरिया तिराहा बसेड़ी रोड़ से गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- चाकसू में दूल्हे की कार बनी आग का गोला, ऐन मौके पर दूल्हा सहित बाराती बाहर निकले

साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस 315 बोर मय एक अपाची मोटरसाइकिल बिना नंबरी को बरामद कर जप्त किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर-94/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details