धौलपुर.जिले की बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में पिछले दो महीनों से फरार चल रहे एक आरोपी को गुरुवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही बताया गया कि पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. उक्त मामले में मीडिया से मुखातिब हुए बाड़ी सर्किल ऑफिसर महेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि बाड़ी कोतवाली थाने में मुकदमा नंबर - 227/2023 आईपीसी की धारा 376 के तहत करीब दो महीने पहले दर्ज कराया गया था.
इसे भी पढ़ें - धौलपुर : नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं, घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार उसके संबंधित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी, लेकिन बार-बार वो पुलिस को चकमा देकर भाग निकलता था. इधर, गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 28 वर्षीय आरोपी धर्मेन्द्र कुमार पुत्र नारायण सिंह निवासी ग्राम बहादुरपुर थाना बाड़ी सदर जिला धौलपुर को बाड़ी माता मंदिर से गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें - Dholpur Girl Gangraped in MP: स्कूली छात्रा से गैंगरेप, धोखे से रिश्तेदारों ने की ज्यादती
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. साथ ही बताया गया कि पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. गौर हो कि इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं. जिले में बीते कुछ माह से लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ी है और अक्सर आरोपी दुष्कर्म जैसे घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं.