धौलपुर. राजस्थान के अलग-अलग जिलों में हथियार तस्करी की साजिश को नाकाम करते हुए मनियां थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर कई हथियार खरीदने वालों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनसे 10 अवैध हथियार और 14 जिंदा कारतूस बरामद किए (Dholpur police arrested smugglers with arms) हैं.
एसपी नारायण टोगस ने बताया कि सोमवार को मनियां थाना प्रभारी सुमन कुमार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हथियार तस्कर रामभरत बाइक पर हथियार लेकर जयपुर की ओर बेचने के लिए जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने आरोपी के गांव और महोरी गांव के बीच चोरी की बाइक पर 5 अवैध हथियार ले जाते हुए तस्कर को दबोच लिया. एसपी ने बताया कि 3 माह पूर्व बोथपुरा के पूर्व सरपंच खमान सिंह के बेटे की बर्थडे पार्टी में हथियार तस्कर रामभरत और उसके साथियों ने बोथपूरा बिजली घर में हवाई फायरिंग की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस घटना के बाद से उसकी तलाश थी.
अवैध हथियारों का सरगना तस्कर व 4 अन्य आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे... पढ़ें:action of jodhpur police: पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 अवैध हथियार किए बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि चोरी की मोटरसाइकिल पर हथियार तस्कर रामभरत के पास से सिंगल शॉट पचफेरा राइफल के साथ चार अवैध देसी कट्टे और 7 जिंदा कारतूस मिले. तस्कर ने पूछताछ में बताया कि वह जयपुर, सीकर और बीकानेर सहित कई जगह पर हथियारों की सप्लाई करने जा रहा था. उसका एक साथी पहले से ही बीकानेर में मौजूद था. जिसे धौलपुर पुलिस की निशानदेही पर बीकानेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तस्कर की निशानदेही पर मनियां पुलिस ने एक बाल अपचारी के साथ चार लोगों को 5 अवैध हथियार और 7 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार की गई अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गैंग के दूसरे साथियों की तलाश के लिए धौलपुर में पकड़े गए तस्कर से पूछताछ की जा रही है. एसपी ने बताया कि अनुसंधान के दौरान आरोपियों से हथियार तस्करी के बड़े मामले भी खुल सकते हैं.