धौलपुर. सैपऊ थाना पुलिस ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर कराई गई नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए एक शातिर बदमाश को वारदात की योजना बनाते हुए दबोचा है. गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर का एक देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बदमाश से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी अनूप चौधरी ने बताया कि बदमाशों, अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस लगातार अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज रही है. बुधवार को पंचायत चुनाव को लेकर थाना इलाके के भदोरिया का नगला गांव के पास नाकाबंदी कराई गई थी.