राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: कोरोना जांच के दौरान पुलिस को चकमा देकर भागा इनामी बदमाश गिरफ्तार

धौलपुर पुलिस ने डकैत मुकेश ठाकुर गैंग के सदस्य कल्याण ठाकुर को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया. कल्याण ठाकुर पर 5 हजार का इनाम है. तीनों बदमाश मुरैना से बाइक पर आ रहे थे.

dholpur police,  dacoit mukesh thakur
धौलपुर में इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Feb 17, 2021, 7:39 PM IST

धौलपुर. पुलिस ने बुधवार को आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सागर पाडा चेक पोस्ट के पास नाकाबंदी के दौरान कुख्यात डकैत मुकेश ठाकुर गैंग के सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी कल्याण ठाकुर 5 हजार का इनामी बदमाश है. उसके दो साथियों को भी पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 315 बोर के दो अवैध देसी तमंचे, पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. तीनों बदमाश अपाची बाइक पर सवार होकर मुरैना से आ रहे थे.

पढ़ें:धुंध ने छीनी जिंदगियां: श्रीगंगानगर में बोलेरो और कार की टक्कर, 3 की मौत

पुलिस को मुखबिर से आरोपियों के आने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों को घेराबंदी कर उनका गिरफ्तार किया. एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान मध्यप्रदेश के मुरैना जिला की तरफ से एक अपाची बाइक आ रही थी, जिस पर तीन व्यक्ति बैठे हुए थे. पुलिस को देखकर तीनों बदमाशों ने पुराने चंबल पुल की तरफ बाइक का मूवमेंट कर दिया. लेकिन पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए तीनों का पीछा किया. एसआई परमजीत सिंह पटेल की गाड़ी से अपाची बाइक को टक्कर मारी और तीनों बदमाश गिर गए. जिसके बाद 2 बदमाशों ने देसी कट्टा निकालकर पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिसकर्मियों ने हिम्मत दिखाते हुए कल्याण ठाकुर, सतेंद्र, शिवम को गिरफ्तार कर लिया.

धौलपुर में इनामी बदमाश गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि कल्याण और उसके साथी कोरोना जांच के दौरान अस्पताल के जेल वार्ड को तोड़कर 18 अक्टूबर 2020 को फरार हुए थे. फरारी के दौरान तीनों बदमाशों ने सनसनीखेज वारदातों को अंजाम दिया. बदमाश कल्याण ठाकुर पर 17 प्रकरण गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं. उसके साथ ही शिवम एवं सत्येंद्र पर राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में संगीन अभियोग दर्ज हैं. एसपी ने बताया तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. कई वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details