धौलपुर.सैंपऊ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हार्डकोर बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश पर एक साल पहले थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ और मारपीट करने का मामला दर्ज था. पुलिस ने बदमाश को कोर्ट में पेश किया, इसके बाद कोर्ट के आदेश पर उसे पुलिस रिमांड पर ले लिया गया है.
थाना प्रभारी हरभान सिंह ने बताया कि 18 नवंबर 2023 को करीमपुर स्थित पेट्रोल पंप पर बदमाश मौनी जाट (26) पुत्र देशराज निवासी नगला दानी ने तोड़फोड़ करते हुए मारपीट की थी. इस मामले में आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद आरोपी बदमाश मौनी जाट को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद बदमाश को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर भी ले लिया गया है.