राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: वारदात की साजिश रचते आधा दर्जन बदमाश गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस - निहालगंज थाना पुलिस

धौलपुर की निहालगंज थाना पुलिस ने वारदात का षडयंत्र रच रहे आधा दर्जन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने 2 पिस्टल और करीब आधा दर्जन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.

miscreant arrested in dholpur, nihalganj police station
वारदात की साजिश रचते आधा दर्जन बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jan 5, 2021, 3:29 PM IST

धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना इलाके में एक निजी इमारत की छत पर बैठकर वारदात का षडयंत्र रचते हुए आधा दर्जन शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने 2 पिस्टल के साथ आधा दर्जन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बदमाश शहर में वारदात की साजिश रच रहे थे, लेकिन मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने घेराबंदी कर सभी बदमाशों को दबोच लिया.

वारदात की साजिश रचते आधा दर्जन बदमाश गिरफ्तार

जांच अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि एसपी के केसर सिंह शेखावत के निर्देश में जिले में बदमाशों एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को देर शाम स्थानीय पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली थी कि करीब आधा दर्जन बदमाश थाना इलाके के डायमंड प्लाजा की छत पर बैठकर वारदात की साजिश रच रहे हैं.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम गठित कर बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया. पुलिस टीम ने डायमंड प्लाजा पहुंच कर घेराबंदी कर दी. इमारत की छत पर बैठे शातिर बदमाश 19 वर्षीय सौरभ पुत्र रामनाथ गुर्जर निवासी भीमकी थाना इलाका राजाखेड़ा, 21 वर्षीय कृष्ण हरि पुत्र माखन सिंह गुर्जर निवासी मोरोली थाना कोतवाली, 24 वर्षीय लखन पुत्र पूरन सिंह गुर्जर निवासी हिनौता थाना मनिया, 23 वर्षीय रामसेवक को पुत्र दिलीप गुर्जर निवासी करका खेरली थाना मनिया, 23 वर्षीय अभिषेक पुत्र हीरा सिंह गुर्जर निवासी बिधौली थाना खेरागढ़ जिला आगरा और 20 वर्षीय मयंक पुत्र भोपाल सिंह गुर्जर निवासी सेक्टर नंबर 4 मोहन कॉलोनी धौलपुर को घेराबंदी कर दबोच लिया गया. बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने 2 पिस्टल और आधा दर्जन जिंदा कारतूस बरामद कर लिए. पुलिस ने बताया कि सभी बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.

पढ़ें-नागौर में पुजारी की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीबद्ध किया गया है. बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि अनुसंधान के दौरान अन्य कई वारदातों के खुलासे भी हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details