धौलपुर.नेशनल हाइवे 11बी पर विश्नोदा गांव के पास 18 जुलाई की रात में हथियार की नोक पर बाइक लूटने के मामले में पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूट की 3 बाइक भी बरामद की हैं.
सीओ सुरेश सांखला ने बताया कि 18 जुलाई की रात में पीड़ित निरंजन पुत्र धर्म सिंह ठाकुर निवासी टोंटरी धौलपुर से वापस अपने गांव जा रहा था. एनएच 11बी पर विश्नोदा गांव के पास अज्ञात बदमाशों ने हथियार की नोक पर रोक लिया और मारपीट करते हुए बाइक लूट ले गए. पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. उन्होंने बताया पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर शहर के सभी पुलिस थानों की टीम को सतर्क किया गया.
पढ़ेंः यश बैंक में 24 लाख की लूटः रेलवे का टीटीई निकला आरोपी, आर्थिक तंगी के चलते की वारदात, जानिए पूरी कहानी
शहर के चारों तरफ रास्तों में नाकाबंदी कराई गई. इस दौरान बदमाश शहर के वाटर वर्क्स चौराहे पर पुलिस की नाकाबंदी को देख नगर परिषद मार्ग से भूड़ा खेड़ा के लिए फरार हो गए. उन्होंने बताया निहाल गंज थाना प्रभारी विजय कुमार मीणा ने पुलिस बल के साथ बदमाशों का लगातार पीछा किया. भूड़ा खेड़ा गांव के पास जंगलों में घेराबंदी कर बदमाश सुरेश पुत्र केशव मीणा निवासी सिंगोंरई, कौशल पुत्र राजवीर निवासी बाड़ी, अनूप पुत्र ओमप्रकाश निवासी बाड़ी एवं सुमित पुत्र पवन निवासी बाड़ी को दबोच लिया. उन्होंने बताया कि बदमाशों के कब्जे से लूटी गई बाइक भी बरामद कर ली. सीओ ने बताया पूछताछ में दो और बाइक बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि चारों बदमाशों की गैंग लंबे समय से लूट की घटनाओं को अंजाम दे रही है. पुलिस चारों बदमाशों से पूछताछ कर रही है.