धौलपुर. शहर की ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को एक फर्जी कांस्टेबल को रोडवेज बस स्टैंड के पास अवैध वसूली करते (fake constable doing illegal extortion in dholpur) हुए गिरफ्तार किया है. फर्जी कांस्टेबल लंबे समय से वाहनों से अवैध वसूली करता था. इसकी शिकायत ट्रैफिक पुलिस को मिल रही थी. ट्रैफिक पुलिस ने सुनियोजित तरीके से रेकी कर दबोच लिया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शादी के लिए अवैध तरीके से रुपए एकत्रित करने के लिए धंधा कर रहा था.
ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज मंगतूराम ने बताया शहर में बस स्टैंड समेत आसपास के क्षेत्र में एक व्यक्ति फर्जी कांस्टेबल बनकर (Dholpur Police Arrested fake constable) कार, बाइक एवं अन्य वाहनों से गाड़ी के दस्तावेज, सीट बेल्ट, हेलमेट आदि का हवाला देकर अवैध वसूली करता था. फर्जी कांस्टेबल की शिकायत लगातार ट्रैफिक पुलिस को मिल रही थी.