राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों के अपहरण मामले में फरार इनामी आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, यह था मामला - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

धौलपुर पुलिस ने गुरुवार को दो पुलिसकर्मियों के (Dholpur police arrested an accused) अपहरण के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Dholpur police arrested an accused,  kidnapping of policemen case
फरार इनामी आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे.

By

Published : Apr 27, 2023, 6:43 PM IST

धौलपुर.जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार को दो पुलिसकर्मियों के अपहरण के मामले में फरार चल रहे 2000 रुपए के इनामी बदमाश छोटा उर्फ छोटू उर्फ वृंदावन गुर्जर को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

कोतवाली थाना प्रभारी अनिल जसोरिया ने बताया गुरुवार को पुलिस टीम ने मोरोली मोड़ से आरोपी छोटू उर्फ वृंदावन (60) पुत्र सोनेराम निवासी मुरैना मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी पर एसपी ने 2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. उन्होंने बताया 4 वर्ष पूर्व कोतवाली थाने में हाईवे पर गश्त कर रहे दो कांस्टेबल का किडनैप कर उनके साथ मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ था. 8 अक्टूबर 2019 को चंबल नदी के पुल पर राजस्थान की सीमा में अवैध चंबल बजरी के ट्रक की निकासी को रोकने के लिए कांस्टेबल विजयपाल और हरिओम बाइक से गश्त कर रहे थे. इसी दौरान एक दर्जन से अधिक बजरी माफिया दोनों कांस्टेबल का अपहरण कर ले गए. इस मामले में 10 आरोपियों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

पढ़ेंः Dholpur Police in Action : धौलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अभियान चलाकर 50 अपराधियों को दबोचा

बंकू कंसाना को गिरफ्तार करना बड़ी चुनौतीः वारदात में शामिल रहे 10 आरोपियों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. मारपीट एवं अपहरण की साजिश में मध्य प्रदेश सरकार के तत्कालीन कैबिनेट मंत्री एदल सिंह कंसाना के पुत्र बंकू कंसाना को भी मुकदमा में नामजद किया था. मंत्री पुत्र को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा है. मंत्री पुत्र पर भी तत्कालीन समय के पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने 2000 रुपए का इनाम घोषित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details