धौलपुर. जिले की कंचनपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है. बदमाश इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबोच लिया है. बदमाश से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.
कंचनपुर थाना प्रभारी बालकृष्ण ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश में जिले भर में बदमाशों, अपराधियों और डकैतों के धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अब तक पुलिस धरपकड़ अभियान के तहत 20 से अधिक कुख्यात इनामी डकैतों और बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इसी कड़ी में कंचनपुर थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि इलाके के लहकपुर मोड़ के पास एक बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है.