धौलपुर. जिले की सैपऊ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 5000 के इनामी शातिर बदमाश प्रदीप उर्फ प्रबल प्रताप को गिरफ्तार किया है. बदमाश पिछले लंबे समय से लूट जैसी संगीन वारदातों में फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने बाड़ी मार्ग स्थित महादेव मंदिर के मोड़ से दबोच लिया. एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया जिले में बदमाशों, डकैतों एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है.
उन्होंने बताया कि बुधवार को स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली एक बदमाश बाड़ी मार्ग पर महादेव मंदिर मोड़ पर वारदात के इरादे से घूम रहा है. मुखबिर की सूचना पर बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. स्थानीय थाना पुलिस ने टीम गठित कर 5000 के इनामी बदमाश 23 वर्षीय प्रदीप उर्फ प्रबल प्रताप पुत्र हरिओम ठाकुर निवासी सैपऊ को घेराबंदी कर दबोच लिया. एसपी ने बताया कि 18 दिसंबर 2020 को सपा कस्बे में व्यापारी श्रीकृष्ण मोदी से हथियारों की नोक पर नगदी एवं आभूषणों की लूट को अंजाम दिया था.