धौलपुर.साइबर सेल की टीम की मदद से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 35 हजार रुपए के इनामी डकैत सोनाराम नाई को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. यह कार्रवाई एडीएफ एडिशनल एसपी देवेंद्र राजावत के नेतृत्व में हुई.
सरमथुरा थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि धौलपुर से 5 हजार रुपए और मध्य प्रदेश से 30 हजार रुपए इनामी डकैत सोनाराम नाई के हरजूपुरा के जंगलों में होने की सूचना मिली थी. सूचना पर एसपी मनोज कुमार के निर्देश पर साइबर टीम के हेड कांस्टेबल राजकुमार मीणा के साथ कांस्टेबल नीलेंद्र को सरमथुरा रवाना किया गया. साइबर टीम की मदद से डकैत की लोकेशन मिलने के बाद सरमथुरा थाने की टीम ने मौके पर दबिश की कार्रवाई की.
पढ़ेंः Bikaner loot case : सरगना सहित 3 डकैत अभी भी फरार, सर्च अभियान जारी, मुठभेड़ में मारे गए डकैत का गांव में हुआ अंतिम संस्कार
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान सोनाराम (32) पुत्र रामचरण दबोच लिया. पुलिस ने डकैत के कब्जे से 315 बोर की सिंगल शॉट पचफेरा राइफल और पांच जिंदा कारतूस मिले. थाना प्रभारी ने बताया कि डकैत पर मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान से अपहरण, फिरौती के साथ पुलिस पर जानलेवा हमला करने के मामले दर्ज थे. उन्होंने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़ा डकैत सोनाराम डकैत रामसहाय गैंग का सदस्य था, इसने बाद में खुद की टीम बनाकर चंबल के बीहड़ों में अपहरण और फिरौती का कारोबार शुरू कर दिया था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
मुठभेड़ के बाद यूपी एमपी में काटी फरारीः प्राथमिक में पूछताछ में डकैत सोनाराम ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2023 में हुई मुठभेड़ के बाद वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. इसके बाद उसने उत्तर प्रदेश के आगरा और टूंडला के साथ मध्यप्रदेश में फरारी काटी.