धौलपुर.जिले की मनिया थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने बदमाशों के धर पकड़ अभियान के तहत थाना इलाके से मुखबिर की सूचना पर तीन शातिर बदमाशों गिरफ्तार किया है. बदमाश इलाके में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन पुलिस ने तीनों को टीम गठित कर घेराबंदी कर दबोच लिया है. तीनों बदमाशों से पुलिस ने अलग अलग प्रकार के हथियार भी बरामद किये है.
मनिया थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश में जिले भर में बदमशों अपराधियों और डकैतों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस को नाकबंदी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थाना इलाके में तीन शातिर बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया.