राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर पुलिस ने 3 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार किया, हथियार बरामद - arrested 3 vicious miscreants

धौलपुर पुलिस ने 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तीनों बदमाशों के कब्जे से अलग-अलग प्रकार के हथियार भी बरामद किए हैं. वहीं यह बदमाश इलाके में वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

dholpur news, rajasthan news , शातिर बदमाशों को गिरफ्तार, अलग-अलग प्रकार के हथियार, धौलपुर पुलिस की कार्रवाई
हथियार किए बरामद

By

Published : Jan 1, 2020, 7:57 PM IST

धौलपुर.जिले की मनिया थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने बदमाशों के धर पकड़ अभियान के तहत थाना इलाके से मुखबिर की सूचना पर तीन शातिर बदमाशों गिरफ्तार किया है. बदमाश इलाके में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन पुलिस ने तीनों को टीम गठित कर घेराबंदी कर दबोच लिया है. तीनों बदमाशों से पुलिस ने अलग अलग प्रकार के हथियार भी बरामद किये है.

पुलिस ने 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया

मनिया थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश में जिले भर में बदमशों अपराधियों और डकैतों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस को नाकबंदी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थाना इलाके में तीन शातिर बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया.

पढ़ेंः 15 RAS बनेंगे IAS, नए साल में मिलेगा पदोन्नति का तोहफा

पुलिस ने भारी फ़ोर्स साथ लेकर शातिर बदमाश मोहन प्रकाश को गिरफ्तार कर 315 वोर का देशी तमंचा, बनबारी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 वोर रायफल और शिवनाथ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सिंगल शॉट 315 वोर का पचफेरा बरामद कर लिया. पुलिस ने बताया तीनों शातिर बदमाश थाना इलाके में किसी बड़ी बारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं पुछताछ के दौरान तीनों बदमाशों से बड़ी वारदातों के भी खुलासे हो सकते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details