राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में अवैध शराब के बड़े कारोबार का भंडाफोड़, 11 माफिया गिरफ्तार, 15 हजार लीटर वॉश नष्ट - राजस्थान न्यूज

धौलपुर में पुलिस ने 11 अवैध हथकढ़ शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने 200 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की है.

11 illegal liquor mafia, Dholpur crime news
धौलपुर में 11 शराब माफिया गिरफ्तार

By

Published : Oct 3, 2021, 6:52 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 7:42 PM IST

धौलपुर. सदर थाना क्षेत्र के गांव आदर्श नगर में अवैध शराब के बड़े कारोबार का भंडाफोड़ किया है. बड़े स्तर पर शराब माफियाओं हथकढ़ शराब तैयार कर रहे थे. पुलिस ने कार्रवाई कर जेसीबी मशीन के सहयोग से शराब की भट्टियों को तहस-नहस कर दिया है. वहीं 200 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की गई है.

पुलिस ने 11 शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि पंचायती चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए शराब माफियाओं के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाई जा रही है.

धौलपुर में 11 शराब माफिया गिरफ्तार

सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र के गांव आदर्श नगर में बड़े पैमाने पर हथकढ़ शराब का कारखाना संचालित किया जा रहा है. जिसके बाद सदर थाना पुलिस के साथ निहाल गंज थाना पुलिस, कोतवाली थाना पुलिस, डीएसटी टीम और क्यूआरटी की टीम को कार्रवाई में शामिल किया गया. पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर आदर्श नगर गांव में छापे मार कार्रवाई को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें.मेवात के ठगों ने आंध्रप्रदेश के व्यवसायी से की दो लाख की ठगी, गिरफ्तार

पुलिस ने जेसीबी मशीन से हथकढ़ शराब की भट्टियों को नष्ट कर दिया. 15000 लीटर वॉश को पुलिस ने नष्ट कराया है. इस मामले में 11 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया.

Last Updated : Oct 3, 2021, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details