राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर पुलिस ने 10 हजार के इनामी डकैत राजेंद्र गुर्जर को दबोचा - धौलपुर में बदमाश

धौलपुर पुलिस ने मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के 10 हजार के इनामी डकैत को गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई सदर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से की है. आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

prize crooks arrested, Dhaulpur police news
धौलपुर पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 9, 2020, 8:01 PM IST

धौलपुर. जिले की सदर थाना पुलिस एवं डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश के सराय छोला थाना इलाके के दोहरे हत्याकांड के 10 हजार के इनामी डकैत राजेंद्र गुर्जर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार डकैत के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देशी तमंचा के साथ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. डकैत राजेंद्र महाराजपुरा के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबोच लिया है. डकैत को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

धौलपुर पुलिस ने एमपी के इनामी डकैत को दबोचा

सदर थाना प्रभारी रमेश तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश में जिले भर में डकैतों, बदमाशों एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार डकैतों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई कर रही है. बुधवार को सदर थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के महाराजपुरा के पास एक बदमाश हथियार समेत वारदात को अंजाम देने की फिराक में है.

पढ़ें-अलवर: भिवाड़ी में नकली तेल बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2 आरोपी गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर डीएसटी टीम से संपर्क स्थापित कर डकैत को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. मुखबिर की निशानदेही पर स्थानीय पुलिस बल एवं डीएसटी टीम ने महाराजपुरा पहुंचकर 35 वर्षीय डकैत राजेंद्र गुर्जर पुत्र महावीर सिंह गुर्जर निवासी तिलोदा थाना इलाका सराय छोला जिला मुरैना, मध्य प्रदेश को दबोच लिया. डकैत के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देसी तमंचा एवं जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

पढ़ें-झालावाड़: पुलिस ने स्मैक के साथ 4 तस्करों को किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी ने बताया कि डकैत राजेंद्र सराय छोला थाना इलाके से दोहरे हत्याकांड के मामले में फरार चल रहा था. उसके अलावा डकैत पर हत्या, लूट व डकैती के करीब एक दर्जन अभियोग दर्ज हैं. जिस पर मध्य प्रदेश की मुरैना जिला पुलिस की तरफ से 10 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था. उन्होंने बताया कि डकैत को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान के दौरान डकैत से अन्य महत्वपूर्ण संगीन वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details